Advertisement
कपड़ा व्यवसायी के घर हुई लूट मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया
नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित मछलीपट्टी में शनिवार की रात कपड़ा व्यवसायी बुधिया प्रोपराइटर के मालिक सुरेश बुधिया की दुकान में लूटपाट मामले में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस ने दो युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है जिसमें एक मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र का और दूसरा ललमटिया थानाक्षेत्र […]
नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित मछलीपट्टी में शनिवार की रात कपड़ा व्यवसायी बुधिया प्रोपराइटर के मालिक सुरेश बुधिया की दुकान में लूटपाट मामले में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस ने दो युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है जिसमें एक मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र का और दूसरा ललमटिया थानाक्षेत्र का रहनेवाला है. पुलिस को शक है कि घटना से दोनों युवक का तार जुड़ा है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों ने पुलिस को कुछ अहम सुराग दिये हैं. हालांकि पुलिस इस मामले पर फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है. उधर पीड़ित दुकानदार घटना के बाद से काफी डरे सहमे हैं. रविवार को डर से दिनभर वे घर में ही रहे. उनकी दुकान बंद रही. उनके आसपास के भी व्यवसायी कुछ बोलने से पहरेज कर रहे हैं. सूत्रो की मानें तो पीड़ित और उनके अगल-बगल के लोग अपराधियों को पहचान रहे हैं, मगर डर से कोई उसके खिलाफ खुल कर सामने नहीं आ रहा है. बता दें कि बीते शनिवार को मछलीपट्टी में कपड़ा व्यवसायी सुरेश बुधिया की दुकान में अचानक तीन नकाबपोश अपराधी घुस आये और हथियार के दम पर जम कर लूटपाट की. दुकान के गल्ले से पैसा निकाल लिया. यही नहीं दुकान के कर्मचारियों का पर्स तक निलवा कर ले लिया.
गश्त के नाम पर खानापूरी करती है पुलिस अपराधी बेखौफ होकर घटना को दे रहे अंजाम
नाथनगर. नाथनगर इलाके में अपराधियों का बोलबाला है. अपराधी आराम से गोली बम फोड़ रहे है. लोगों को लूट रहे हैं मगर पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. घटना होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और जांच-पड़ताल कर अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा करती है.
लेकिन घटना में शामिल बदमाश बेखौफ घूमते हैं और फिर दूसरी घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस का गश्ती दल भी ड्यूटी के नाम पर खानापूर्ति करती है. गश्ती दल थाने से निकलती तो जरूर है, मगर गश्ती करने के बदले गाड़ी किसी चौक-चौराहे पर जाकर खड़ी हो जाती है और कुछ देर बाद लौट जाती है. नतीजन नाथनगर के इलाको मे इनदिनों वारदात की संख्या बढ़ गयी है और उसका खुलासा होने की संख्या घटती जा रही है.
नाथनगर इलाके में पिछले कुछ दिनों में हुई वारदात
16 दिसंबर 2017 मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुरखुर्द में खेलने के दौरान बम फटने से बच्चा घायल हो गया .बम रखनेवाले की अबतक पहचान नहीं हो पायी है.
29 दिसंबर 2017को नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में बम से हमला किया गया. इसमें कई लोग आरोपित भी बनाये गये. इसमें भी शामिल लोग नही पकड़े गये.
दो जनवरी 2018 को वार्ड चार की पार्षद नीतू कुमारी के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित जमीन की सफाई के दौरान बम फटने से मजदूर घायल हो गया .बम रखनेवाले नहीं पकड़े गये.
तीन जनवरी 2018 पार्षद की जमीन पर बम मिला. इसमें भी शामिल अपराधी अबतक पुलिस पकड़ से दूर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement