Advertisement
नन बैंकिंग कंपनियों के कार्यकलापों का सर्वे करेंगे थानाध्यक्ष व ग्रामीण विकास पदाधिकारी
आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस महानिरीक्षक ने डीएम और एसएसपी को लिखा पत्र अंकित आनंद भागलपुर : आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस महानिरीक्षक ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिख कर जिले के सभी नन बैंकिंग कंपनियों के कार्यकलाप के जांच के आदेश दिये हैं. इसके लिए संबंधित थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्ष और ग्रामीण विकास […]
आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस महानिरीक्षक ने डीएम और एसएसपी को लिखा पत्र
अंकित आनंद
भागलपुर : आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस महानिरीक्षक ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिख कर जिले के सभी नन बैंकिंग कंपनियों के कार्यकलाप के जांच के आदेश दिये हैं. इसके लिए संबंधित थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्ष और ग्रामीण विकास पदाधिकारियों के संयुक्त नेतृत्व में जांच का आदेश दिया गया है.
भेजे गये पत्र में कहा गया है कि क्षेत्रवार बैठक में यह बात प्रकाश में आयी है कि एसडीसी बैंकिंग/सक्षम प्राधिकार के द्वारा यह बताया गया है कि जिन नन बैंकिंग फाइनेंसिंयल कंपनी (एनबीएफसी) द्वारा एसडीसी बैंकिंग/सक्षम प्राधिकार एसडीसी के कार्यालय में सूचना दी गयी है केवल उन्हीं को वित्त विभाग के एनबीएफसी पोर्टल पर डाला गया है.
जबकि बहुत सारी एनबीएफसी कंपनियां बिना सूचना के जिलों में काम कर रही है. इसके लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम का गठन और ऐसे नन बैंकिग फाइनेंसियल कंपनियों का सर्वे करें. और सभी के कार्यकलापों के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं ऐसे कंपनियों के विवरणी के लिए एनबीएफसी पोर्टल (http://nbfc.bihar.gov.in) पर दिए गए फार्मेट को अपलोड कर सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है. जारी किये गये पत्र की प्रतिलिपि राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक को भी भेजी गयी है. इससे पहले इशाकचक थाना क्षेत्र और हबीबपुर थाना क्षेत्र में चिटफंड और नन बैंकिंग कंपनियों के विरुद्ध धोखाधड़ी के आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
सर्वे कराया जा है
वित्त विभाग में जिन नन बैंकिग फाइनेंसियल कंपनियों का पंजीयन नहीं किया गया है उसका सर्वे कराया जा रहा है. जल्द ही टीम गठन कर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर आर्थिक अपराध इकाई को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement