24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंडिकेट की बैठक में उठ सकता है संविदा बहाली व ट्रांसफर का मुद्दा

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 16 जनवरी को होने वाली सिंडिकेट की बैठक कई मायने में महत्वपूर्ण है. संविदा बहाली व शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर सिंडिकेट की बैठक हंगामेदार हाे सकती है. विवि के सत्र 2018-19 के बजट को सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा. नाम नहीं छापने की शर्त पर सिंडिकेट सदस्य […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 16 जनवरी को होने वाली सिंडिकेट की बैठक कई मायने में महत्वपूर्ण है. संविदा बहाली व शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर सिंडिकेट की बैठक हंगामेदार हाे सकती है. विवि के सत्र 2018-19 के बजट को सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा.

नाम नहीं छापने की शर्त पर सिंडिकेट सदस्य ने बताया कि विवि व कॉलेजों में संविदा पर बहाली मामले में नियम का पालन नहीं करने के मामले सामने आ रहे हैं. विज्ञापन आदि के बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं दी गयी है. संविदा बहाली को लेकर छात्र संगठनों द्वारा हंगामा किया जा रहा है.

इससे विवि व कॉलेज की छवि खराब हो रही है. सिंडिकेट में कुलपति से संविदा बहाली मामले को लेकर पूछा जायेगा. बिना सिंडिकेट में लाये शिक्षकों का स्थानांतरण विवि से किया जा रहा है. शिक्षकों को मनचाहा कॉलेज दिये जा रहे हैं, जबकि शिक्षकों के स्थानांतरण मामले को पहले सिंडिकेट में रखना है. सिंडिकेट से मंजूरी मिलने के बाद किसी शिक्षक को विवि इधर से उधर किया जा सकता है. सिंडिकेट की बैठक में बजट को मुख्य रूप से रखा जायेगा. पूर्व के सिंडिकेट एजेंडा की संपुष्टि की जानी है.

सीनेट की बैठक 29 को

तिलकामांझी भागलपुर विवि के बजट को अंतिम मंजूरी प्रदान करने के लिए 29 जनवरी को विवि में सीनेट की बैठक हो सकती है. दो वित्तीय समिति व दो सिंडिकेट की बैठक से बजट पारित होने के बाद सीनेट की बैठक में बजट रखा जायेगा. सीनेट बैठक की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें