बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में भागवत कथा व श्रीराम कथा का शुभारंभ
Advertisement
समय मूल्यवान, उसे पहचानें : स्वामी दिव्यानंद तीर्थ
बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में भागवत कथा व श्रीराम कथा का शुभारंभ भागलपुर : जगद्गुरु सेवा समिति की ओर से गुरुवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा व श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ. भानपुरा पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी दिव्यानंद तीर्थ ने कहा कि समय से कोई भी वस्तु मूल्यवान नहीं हो सकता है. समय बहुत मूल्यवान […]
भागलपुर : जगद्गुरु सेवा समिति की ओर से गुरुवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा व श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ. भानपुरा पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी दिव्यानंद तीर्थ ने कहा कि समय से कोई भी वस्तु मूल्यवान नहीं हो सकता है. समय बहुत मूल्यवान है. नेपोलियन ने एक-एक क्षण का उपयोग किया था, तभी वह महान बने. हर व्यक्ति को समय को पहचानना होगा. समारोह का उद्घाटन बूढ़ानाथ मंदिर के महंत शिवनारायण गिरि, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, भाजपा के नगर अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू ने संयुक्त रूप से किया.
बूढ़ानाथ के महंत शिवनारायण गिरि ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता है. संत-महात्मा विश्व कल्याण के लिए लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने का आह्वान करते हैं. टुनटुन साह ने कहा कि मनुष्य को अहंकारी होने से बचना चाहिए. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि आम जनजीवन को संत गुरु संवारने का काम करते हैं. आचार्य अतुल कृष्ण महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. मंच का संचालन जनार्दन साह ने किया. बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित रूद्रनारायण झा, पंडित चून्नी बाबा आदि ने स्वस्तिवाचन किया. मौके पर अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, विधुवाला सिंह, अश्विनी जोशी मोंटी, संजीव कुमार सिंह, गोपाल भारती गौड़, बबलू शर्मा, चांद झुनझुनवाला, रत्नाकर झा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement