भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र में रेलवे कॉलोनी स्थित कोयरी टोला में मंगलवार शाम करीब चार बजे सड़क पर गिरे पैसों को उठाने के आरोप में पुलिस दो युवकों को पकड़कर थाने ले आयी. यह देख मोहल्ले के दर्जनों लोग थाना पहुंचकर युवकों को छोड़ने के लिए हंगामा करने लगे. हालांकि सड़क पर से उठाए पैसों को वापस करने की बात कबूल करने के बाद पुलिस ने उक्त युवकों को छोड़ दिया. उक्त युवकों की शिकायत लेकर थाना पहुंचे ज्योति विहार कॉलोनी निवासी उमेश चंद्र सिंह ने बताया कि वह मंगलवार शाम चार बजे कहलगांव स्थित ताड़र स्थित अपने गांव से पैसे लेकर अपने ज्योति विहार कॉलोनी स्थित घर लौट रहे थे.
जीरोमाइल में टेम्पो से उतरने के बाद वह रेलवे कॉलोनी के रास्ते पैदल ही अपने घर जाने लगे. इसी दौरान कब उनकी जेब से पैसे गिर गये पता नहीं चला. कुछ दूर आगे निकलने के बाद जब उन्होंने अपनी जेब टटोली तो पैसे नहीं देख वह अपने पैसे को सड़क पर खोजते हुए रेलवे कॉलोनी पहुंचे. जहां कुछ महिलाओं ने मोहल्ले के ही दो युवकों द्वारा सड़क पर गिरे पैसे उठाने की बात कही. इसके बाद उक्त युवकों का नाम पता कर वे थाना पहुंच गये. बरारी पुलिस जब दोनों युवकों को लेकर थाना पहुंची तो युवकों ने पैसे उठाने की बात कबूल कर पैसे लौटा देने की बात कही. इसके बाद मामला शांत हुआ.