भागलपुर : खलीफाबाग चौक से ढेबर गेट जाने के रास्ते पर मंगलवार की दोपहर गणपति प्लाजा के ठीक सामने बाइक सवार झपटमारों ने नाथनगर के पंचायत सचिव के तीन लाख साढ़े सात हजार रुपये उड़ा लिये. आदमपुर पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद देर शाम आदमपुर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल से सटे तीन सीसीटीवी फुटेज की जांच की.
इसमें छिनतई की वारदात घटित होने के सबूत मिले हैं. वहीं रेडिमेड कपड़े के शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में काले रंग की पल्सर 220 बाइक और उसपर सवार दो युवकों को चिन्हित किया गया है. बाइक चला रहा युवक ने अपने चेहरे को हेलमेट से ढका है तो वहीं पीछे बैठे युवक ने हाफ जैकेट पहना हुआ है. ानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दावा किया है कि अन्य फुटेज में बाइक का नंबर स्पष्ट दिख रहा है.