25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सच्चिदानंद नगर से छापेमारी में 261 बोतल विदेशी और 675 पाउच देसी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

भागलपुर : अवैध शराब बरामदगी में रविवार को तिलकामांझी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सच्चिदानंदनगर में जुगाड़ गाड़ी से पहुंचायी जा रही शराब की खेप को इलाके से ही बरामद कर लिया. जब्त शराब में 261 बोतल विदेशी और 675 पाउच देसी मसालेदार शराब शामिल है. […]

भागलपुर : अवैध शराब बरामदगी में रविवार को तिलकामांझी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सच्चिदानंदनगर में जुगाड़ गाड़ी से पहुंचायी जा रही शराब की खेप को इलाके से ही बरामद कर लिया. जब्त शराब में 261 बोतल विदेशी और 675 पाउच देसी मसालेदार शराब शामिल है. वहीं पुलिस ने मौके से जुगाड़ गाड़ी समेत सच्चिदानंदनगर के ही गाड़ी चालक भोला मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया.
रविवार अहले सुबह तिलकामांझी थानाध्यक्ष को ममलखा से गोपालपुर छोटी लाइन के रास्ते जुगाड़ गाड़ी से शराब लाये जाने की सूचना मिली. इसके बाद थानाध्यक्ष टीम गठित कर सच्चिदानंदनगर पहुंचे. वहां एक जुगाड़ गाड़ी की तलाशी के दौरान पुआल के नीचे अच्छी तरह पैक कर शराब की छह कार्टून और पांच बोरे बरामद किये गये. मौके पर ही पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी को जब्त कर उसके चालक भोला मंडल को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उक्त चालक ने बताया कि शराब की खेप सबौर स्थित ममलखा से जुगाड़ गाड़ी पर दो लोगों द्वारा लोड करवायी गयी थी. हालांकि पुलिस ने शराब मंगवाने वाले दो लोगों के नाम को गुप्त रखकर उनकी तलाश में छापेमारी में जुटी है. पुलिस का दावा है कि सोमवार सुबह तक उक्त दोनों व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि सच्चिदानंदनगर में शराब की खेप लाये जाने की सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी है. जल्द ही मामले से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सच्चिदानंदनगर से भारी संख्या में शराब बरामदगी का यह तीसरा मामला है.
हवाई अड्डा का आतंक है गिरफ्तार भोला मंडल. शराब बरामदगी के दौरान तिलकामांझी पुलिस ने जिस भोला मंडल को गिरफ्तार किया है वह हवाई अड्डा का आतंक भी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक भोला मंडल और उसके तीन अन्य साथी शाम ढलते ही हवाई अड्डा परिसर पहुंच जाते थे और अंधेरे के बाद परिसर से गुजरने वाले लोगों को लूट और छिनतई का शिकार बनाते थे. परिसर से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ का भी पता चला है. उक्त भोला मंडल और उसके साथियों की पुलिस पिछले कई दिनों से तलाश थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें