Advertisement
आइआइटी गुवाहाटी की तर्ज पर बनेगा ट्रिपल आइटी
भागलपुर : आइआइटी गुवाहाटी की तर्ज पर भागलपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) का भवन बनेगा. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा दिये गये 50 एकड़ जमीन के सर्वे का काम मुकम्मल हो चुका है. आइआइटी गुवाहाटी के आर्किटेक्ट के द्वारा डिजाइन तैयार किया जा रहा है. गंगा से महज कुछ कदम की […]
भागलपुर : आइआइटी गुवाहाटी की तर्ज पर भागलपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) का भवन बनेगा. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा दिये गये 50 एकड़ जमीन के सर्वे का काम मुकम्मल हो चुका है. आइआइटी गुवाहाटी के आर्किटेक्ट के द्वारा डिजाइन तैयार किया जा रहा है. गंगा से महज कुछ कदम की दूरी पर ट्रिपल आइटी का निर्माण होने वाला है इसलिए डिजाइन पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
भौगोलिक स्थिति को देखते हुए गंगा से इमारत को कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए दो दशक आगे की सोच कर डिजाइन तैयार किया जायेगा.
स्मार्ट होगा ट्रिपल आइटी कैंपस : ट्रिपल आइटी कैंपस स्मार्ट होगा. बाढ़ के दौरान नुकसान न हो इसलिए बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी. फायर फाइटिंग सिस्टम के अलावा इनर्जी सेविंग की व्यवस्था होगी. इसमें सोलर सिस्टम भी होगा. चार मंजिला इमारत में स्पेशल रैम्प का निर्माण होगा.
128 करोड़ होगा खर्च, 50 फीसदी रकम देगा केंद्र : ट्रिपल आइटी का निर्माण 128 करोड़ से होने वाला है. इसके लिए केंद्र सरकार 50 फीसदी राशि देगी जबकि 35 फीसदी राज्य सरकार और 15 फीसदी बिल्ट्रान (बिहार इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) द्वारा दिया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा ट्रिपल आइटी को आर्थिक सहयोग देने के बाबत कैबिनेट में फैसला भी पारित किया जा चुका है.
एंड सेमस्टर एग्जाम में बेहतर रिजल्ट
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसइ) और इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (इसीइ) में 60-60 सीटें हैं. कुल 71 बच्चे नामांकित हैं. एंड सेमस्टर एग्जाम संपन्न हो चुका है. स्टूडेंट का रिजल्ट बेहतर रहा है. विंटर वेकेशन खत्म होने के बाद कॉलेज में सुबह नौ से पांच बजे तक क्लास चल रही है.
26 को आयेगी एनआइटी मणिपुर की टीम : एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत एनआइटी मणिपुर की टीम 26 जनवरी को ट्रिपल आइटी भागलपुर पहुंचेगी. टीम में स्टूडेंट के साथ फेकेल्टी भी होंगे. ज्ञान के आदान-प्रदान के साथ कल्चरल एक्सचेंज भी होगा. टीम 29 तक रहेगी.
सेकेंड इयर के मुताबिक लैब का सेटअप
ट्रिपल आइटी के स्टूडेंट के लिए लैब जरूरी है. फर्स्ट इयर के मुताबिक लैब सेटअप हो चुका है. अब सेकेंड इयर के मुताबिक लैब सेटअप का काम भी शुरू हो चुका है. लाइब्रेरी भी है. विद्यार्थियों को बुक्स हॉस्टल ले जाने की इजाजत है. सभी 71 स्टूडेंट को लैपटॉप भी दिया गया है. इसके अलावा योग क्लास भी हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement