24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी आवास और तिलकामांझी थाना से महावीर मंदिर महज 100 मीटर, तो आदमपुर थाना से 200 मीटर

की दूरी पर है संकट मोचन मंदिर एसएम कॉलेज की छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण भागलपुर : बरारी थाना में कजरैली निवासी एसएम कॉलेज की इंटर की छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. छात्रा के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में भागलपुर के तीन, नयी दिल्ली के एक और […]

की दूरी पर है संकट मोचन मंदिर

एसएम कॉलेज की छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण
भागलपुर : बरारी थाना में कजरैली निवासी एसएम कॉलेज की इंटर की छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. छात्रा के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में भागलपुर के तीन, नयी दिल्ली के एक और गाजियाबाद के एक व्यक्ति को नामजद किया गया है. इसमें शादी की नीयत से अपहरण का आरोप लगाया गया है.
अपहृत छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री एसएम कॉलेज में इंटर सेकेंड इयर की छात्रा है. खंजरपुर स्थित झौआ कोठी में बिट्टु सिंह नामक व्यक्ति के मकान में किराये का कमरा लेकर रहती थी. 23 दिसंबर को उनकी पुत्री ने फोन कर कजरैली स्थित अपने घर आने की बात कही थी. देर रात तक जब वह नहीं लौटी और उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा तो 24 दिसंबर को झौआ कोठी पहुंचे. जहां कमरे का ताला तोड़ने पर कमरे से फरहान नामक लड़के का दो पहचान पत्र मिला.
एक पहचान पत्र नवयुग विद्यालय का था जिसमें फरहान अख्तर नाम और पता भागलपुर इस्लामनगर अंकित था. जबकि दूसरा पहचान पत्र में सेंट जोसेफ स्कूल का था जिसमें फरहान खान और पता नेमुआ, बाराहाट अंकित था. जब परिजनों ने छात्रा की अन्य दोस्तों से जानकारी ली तब जाकर मामला सामने आया. मामले में परिजनों ने भागलपुर के रहने वाले मो‍ फरहान, रफी अहमद, निशा परवीन, इंदिरा कॉलोनी नयी दिल्ली निवासी रवि कुमार और गाजियाबाद निवासी मो मोनू के विरुद्ध शादी के नीयत से अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है.
कजरैली की रहनेवाली छात्रा झौआ कोठी में किराये के मकान में रहती थी
कमरे की तलाशी में परिजनों को मिला एक ही लड़के का दो नाम और दो पते का पहचान पत्र
प्राथमिकी में भागलपुर के तीन, नयी दिल्ली के एक और गाजियाबाद के एक व्यक्ति को किया गया नामजद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें