भागलपुर : लगातार बढ़ रही ठंड ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कनकनी व शीतलहरी बढ़ गयी है. गुरुवार को हवा की गति और तेज हो गयी. तेज पछुआ हवा लोगों की हाड़ कंपाने लगी है. मौसम विभाग की मानें, तो गुरुवार कोल्ड डे रहा. आठ जनवरी तक लोगों को अभी ऐसे ठंड से राहत नहीं मिलेगी. सात जनवरी को सबसे ठंड दिन रहेगा.
Advertisement
आठ तक नहीं मिलेगी राहत, पछुआ का कहर जारी
भागलपुर : लगातार बढ़ रही ठंड ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कनकनी व शीतलहरी बढ़ गयी है. गुरुवार को हवा की गति और तेज हो गयी. तेज पछुआ हवा लोगों की हाड़ कंपाने लगी है. मौसम विभाग की मानें, तो गुरुवार कोल्ड डे रहा. आठ जनवरी तक लोगों को अभी ऐसे ठंड से राहत […]
गंगा स्नान करनेवालों की संख्या बढ़ी
गंगा तट सुनसान दिखने लगा है, जबकि शहर के महत्वपूर्ण बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट आदि में इक्का-दुक्का लोग बहुत जरूरी होने पर स्नान करने पहुंच रहे हैं.
चाय, तिलकुट, घेवर दुकानों पर लग रही भीड़. चाैक-चौराहे स्थित चाय की दुकानों पर चाय की चुस्की लेने वालों की भीड़ बढ़ गयी है. आकाशवाणी चौक स्थित चाय दुकानदार लालजीत सिंह ने बताया कि खुद ठंड से परेशान हैं. हालांकि पहले से दोगुनी बिक्री बढ़ गयी है. आसपास के ऑफिस के पदाधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ आम लोग भी चाय पीने पहुंच रहे हैं.
2016 में चार जनवरी को थी अधिक ठंड. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को छह डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इससे पहले 2016 में पांच डिग्री तक पारा पहुंचा था. गुरुवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को सात किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली थी. गुरुवार को डेढ़ किलोमीटर प्रति घंटा हवा की रफ्तार बढ़ गयी. आद्रता 97 प्रतिशत रही. शुक्रवार को भी ठंड की यही स्थिति रहेगी. छह जनवरी को कोहरा के साथ-साथ ठंड बनी रहेगी. सात जनवरी को पारा एक डिग्री सेल्सियस तक तापमान और गिरेगा. इससे ठंड बढ़ने की संभावना है. आठ जनवरी को एक डिग्री पारा चढ़ेगा, लेकिन शीतलहरी की संभावना जतायी गयी है.
पिछले सात वर्षों में 4 जनवरी का तापमान
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2018 18.6 6.8
2017 21.6 9.2
2016 23 5.8
2015 20.6 15.8
2014 19.3 8.8
2013 23.1 7.2
2012 19.8 8.9
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement