27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकामांझी-घूरनपीर चौक तक बनेगी स्मार्ट सड़क

भागलपुर : नये साल में स्मार्ट सिटी में तिलकामांझी से घूरनपीर बाबा चौक तक पहली सड़क बनेगी. पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने सड़क का निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग ने जहां वन व पर्यावरण से एनओसी मांगा है वहीं, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशल कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) पथ निर्माण विभाग के […]

भागलपुर : नये साल में स्मार्ट सिटी में तिलकामांझी से घूरनपीर बाबा चौक तक पहली सड़क बनेगी. पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने सड़क का निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग ने जहां वन व पर्यावरण से एनओसी मांगा है वहीं, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशल कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) पथ निर्माण विभाग के लिए बिजली पोल व तार शिफ्टिंग का एस्टिमेट तैयार कर रहा है. इधर, डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार हो रही है.
स्मार्ट सिटी में सड़क निर्माण पर आठ करोड़ खर्च का अनुमान है.कंबाइंड बिल्डिंग में बनेगा भवन निर्माण विभाग का बिल्डिंग : कंबाइंड बिल्डिंग परिसर में भवन निर्माण विभाग का खुद का बिल्डिंग बनेगा. इसमें डिवीजन व सर्किल
ऑफिस रहेगा. विभागीय स्तर से बिल्डिंग निर्माण की प्रक्रियाएं अपनायी जा रही है. विभाग ने टेंडर निकाला है. नये साल में टेंडर डिसाइड होगा और बिल्डिंग निर्माण का कार्य शुरू कराया जायेगा.
64 लाख से 22 पुराने जर्जर भवनों की होगी मरम्मत
नये साल में लगभग 64 लाख 28 हजार रुपये से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय व आवास सहित 22 पुराने जर्जर भवनों की मरम्मत होगी. बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियां दूर हो जायेगी. बरसात में अधिकारियों व कर्मचारियों को बरसात के दिनों में विभागीय कामकाज में दिक्कतें उठानी पड़ती है. टूटी खिड़की या कमजोर छत से पानी का रिसाव के चलते दफ्तर में बैठना कठिन हो जाता है. भवन मरम्मत का टेंडर चार जनवरी को खोला जायेगा. सभी पुराने भवन वर्तमान में कमजोर हैं. मरम्मत की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें