12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के बाद बीएड के छात्रों से और मांग रहे 20 हजार रुपये

भागलपुर : बीएड सत्र 2017-19 में नामांकन खेल में फिर से फीस का खेल शुरू हो गया है. नामांकन के बाद बीएड काॅलेजों द्वारा छात्रों से और 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है. इसे लेकर छात्र शिकायत करने विवि पहुंचे थे. विवि में छुट्टी रहने के कारण छात्र लौट गये. छात्रों ने […]

भागलपुर : बीएड सत्र 2017-19 में नामांकन खेल में फिर से फीस का खेल शुरू हो गया है. नामांकन के बाद बीएड काॅलेजों द्वारा छात्रों से और 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है. इसे लेकर छात्र शिकायत करने विवि पहुंचे थे. विवि में छुट्टी रहने के कारण छात्र लौट गये. छात्रों ने बताया कि विवि खुलने पर सीसीडीसी से शिकायत करेंगे.
वहीं, बीएड कॉलेज संघ के अध्यक्ष डॉ अमर कुमार साहा ने कहा कि बीएड फीस को लेकर एक माह बीत गया है.सरकार की ओर से बीएड फीस तय नहीं किया गया है. जबकि पटना के दो सरकारी कॉलेज में एक लाख 61 हजार 800 रुपये लिये जा रहे हैं. यदि सरकार द्वारा फीस तय किया जाता है, तो उसी अनुसार फीस लिये जायेंगे. छात्र सुरेश कुमार, संतोष, अमरेश आदि छात्रों ने बताया कि मुख्यालय व शहर के बाहर स्थित बीएड कॉलेज द्वारा नामांकन में और पैसे की मांग की जा रही है. जबकि सरकार द्वारा बीएड कोर्स के लिए निर्धारित फीस एक लाख पांच हजार रुपये है. विवि से भी यही कहा गया है. छात्रों ने बताया मामले को लेकर सीसीडीसी व कुलपति से मिलेंगे.
200 सीट अभी भी है खाली : जिले के 15 बीएड कॉलेजों में 1300 सीट पर ही छात्रों ने नामांकन लिया है. जबकि 200 से अधिक सीट अभी भी रिक्त है. शेखपुरा, जमुई, बौंसी, अद्वैत मिशन, शिवधाम बीएड कॉलेजाें में अभी भी सीट खाली है. ऐसे में कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ गयी. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि विवि कॉलेजों को नामांकन के लिए सीधे तौर पर अधिकार दें. कॉलेज उन छात्रों की फिर से टेस्ट परीक्षा लेगा. परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. इसकी सूची कॉलेजों के द्वारा भेज दी जायेगी.
एक लाख पांच हजार ही बीएड कोर्स के लिए जायेंगे
सीसीडीसी प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीएड कोर्स के लिए सरकार ने एक लाख पांच हजार रुपये तय कर रखा है. इसके अंतर्गत नामांकन के दौरान छात्रों से 55 हजार ही लेना है. दूसरे किस्त में 50 हजार रुपये लेने हैं. ऐसे में बीएड कॉलेज 20 हजार रुपये बढ़ा कर कैसे ले सकता है. छात्रों की शिकायत मिलने पर इस संबंध में विवि के वरीय अधिकारी से बात करेंगे. बीएड कॉलेज संघ के नेता से भी बात की जायेगी.
सूची कॉलेजों ने विवि को नहीं भेजी
बीएड नामांकन को लेकर विवि से छात्रों की चार मेधा सूची जारी की गयी थी. लेकिन तीन- चार कॉलेज को छोड़ कर बाकी कॉलेजों ने नामांकन की सूची विवि को नहीं भेजी है. ऐसे में विवि को पता नहीं चल पा रहा है कि किस कॉलेजों में कितने छात्रों का नामांकन हो पाया है.
इस लेकर विवि भी सख्त कदम उठाने की सोच रहा है. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि ज्यादातर कॉलेजों ने छात्रों की नामांकन सूची विवि को भेज दी है. जिन कॉलेजों में सीट अभी भी रिक्त है, उन कॉलेजों द्वारा नामांकन की सूची विवि को नहीं भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें