Advertisement
भागलपुर-दुमका मार्ग पर 25 किमी महाजाम, रजौन तक फंसे रहे वाहन
जगदीशपुर : भागलपुर-दुमका मार्ग पर साल के अंतिम दिन भी महाजाम से लोगों को जूझना पड़ा. घने कोहरे और दो ट्रकों मे खराबी आ जाने के कारण रविवार को दिनभर यह मार्ग महाजाम की जद में रहा. रात में नो इंट्री टूटने के बाद जगदीशपुर की तरफ से जाने वाले ट्रक आगे बढ़ ही नहीं […]
जगदीशपुर : भागलपुर-दुमका मार्ग पर साल के अंतिम दिन भी महाजाम से लोगों को जूझना पड़ा. घने कोहरे और दो ट्रकों मे खराबी आ जाने के कारण रविवार को दिनभर यह मार्ग महाजाम की जद में रहा. रात में नो इंट्री टूटने के बाद जगदीशपुर की तरफ से जाने वाले ट्रक आगे बढ़ ही नहीं पाये. दोनों तरफ से ट्रकों का दबाव बढ़ने के कारण शनिवार की रात करीब दो बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया.
जाम हटाने पहुंचे जगदीशपुर पुलिस के कड़ाके की ठंड में भी पसीने छूट रहे थे. रविवार की सुबह अलीगंज से लेकर रजौन तक करीब 25 किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया. छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. लोग गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशते रहे.
भागलपुर जाने के लिए लोगों को जगदीशपुर-सन्हौला मार्ग होते हुए गोराडीह के रास्ते निकलना पड़ा. वहीं बांका व दुमका की तरफ जाने वाले वाहन सन्हौला रोड होते हुए रजौन के नवादा के रास्ते निकले. जाम हटाने में शनिवार की रात से ही लगी जगदीशपुर पुलिस रविवार को दोपहर बाद ट्रकों को व्यवस्थित कर आधी सड़क को खाली करा पायी. इसके बाद परिचालन शुरू हुआ. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी व जगदीशपुर थाना के अन्य पदाधिकारी एवं जवान जगह-जगह तैनात रहकर जाम हटाने में लगे रहे.
नो इंट्री प्वाइंट से रजौन क्षेत्र में खड़े दर्जनों ट्रकों को पुलिस ने जगदीशपुर-सन्हौला मार्ग मे शिफ्ट किया. तब एक तरफ से सड़क खाली होने पर झारखंड की तरफ जाने वाले ट्रक धीरे-धीरे आगे बढ़े. इसके बावजूद रुक-रुक कर जाम लगता रहा. गनीमत थी कि रविवार होने के कारण स्कूल व सरकारी कार्यालय बंद थे, नहीं तो छात्रों व कर्मियों को भारी परेशानी होती.
जाम का कारण यह भी:
– जुर्माने के डर से आगे नहीं बढ़े ट्रक, लगता चला गया जाम
जानकारी के अनुसार शनिवार को नो इंट्री टूटने के बाद डीटीओ, एमवीआइ व सेल्स टैक्स के अधिकारियों ने ट्रकों को रोक कर उनकी जांच शुरू कर दी. जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर ट्रकों पर जुर्माना लगाया जा रहा था. जब इसकी जानकारी अन्य ट्रक चालकों को हुई, तो उन्होंने बबरगंज से ट्रक आगे बढ़ाया ही नहीं.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण जाम लगा. बबरगंज के समीप रात में दो ट्रकों में खराबी आ गयी थी. इससे स्थिति और बिगड़ गयी. पुलिस के अथक प्रयास से रविवार को दोपहर से आवागमन शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement