शराबियों व मनचलों के लिए विशेष छापेमारी दल गठित
Advertisement
नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वालों पर नजर रखेगा गश्ती दल
शराबियों व मनचलों के लिए विशेष छापेमारी दल गठित कहलगांव : नववर्ष 2018 के लिए कहलगाांव के विभिन्न दार्शनिक व एतिहासिक स्थानों पर लगने वाली भीड़ नियंत्रित करने के लिए कहलगाांव के एसडीपीओ रामानुद कौशल ने विशेष चौकसी के लिए गश्ती दल तैयार की है. उन्होंने अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना […]
कहलगांव : नववर्ष 2018 के लिए कहलगाांव के विभिन्न दार्शनिक व एतिहासिक स्थानों पर लगने वाली भीड़ नियंत्रित करने के लिए कहलगाांव के एसडीपीओ रामानुद कौशल ने विशेष चौकसी के लिए गश्ती दल तैयार की है. उन्होंने अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती दल तैनात करने का निर्देश दिया है, ताकि वे हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखेंगे. अंतीचक थाना क्षेत्र के विक्रमशिला व बटेश्वर, कहलगांव थाना क्षेत्र के भद्रेश्वर पहाड़ तथा गंगा के बीच की तीनपहाड़ी पर विशेष तौर पर चौकसी बरतने के लिए पुलिस बलों की तैनाती का निर्देश दिया गया है.
शराबियों व मनचलों के लिए विशेष छापेमारी दल तैनात करने का भी निर्देश दिया गया है. पुलिस केंद्र भागलपुर से पुरुष लाठी बल तथा महिला बल की मांग की गयी है.
नव वर्ष के जश्न के लिए युवाओं की टोली ने झारखंड का रुख किया
प्रदेश में शराबबंदी के कारण शहर के बड़ी संख्या में युवक इस बार नये साल का जश्न मनाने झारखंड जा रहे हैं. ग्रामीण इलाके से भी लोग रविवार की शाम झारखंड निकलने की तैयारी कर रहे हैं. कई टोली तारापीठ जाने की तैयारी में हैं. 31 दिसंबर और एक जनवरी को तारापीठ के होटलों के सारे कमरे बुक हो जाते हैं, इसलिए युवाओं की टोली पहले ही वहां पहुंचकर कमरे बुक करा लेना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement