नवगछिया में फिर चोरी. मक्खातकिया व प्रोफेसर कॉलोनी को बनाया निशाना
Advertisement
दुकान व घर से लाखों के सामान उड़ाये
नवगछिया में फिर चोरी. मक्खातकिया व प्रोफेसर कॉलोनी को बनाया निशाना नवगछिया : नवगछिया में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है. शुक्रवार की रात एक बार फिर चोरों ने मक्खातकिया की एक किराना दुकान और प्रोफेसर कॉलोनी में एक घर से लाखों के सामान उड़ा लिये. मक्खातकिया में राजकुमार साह की दुकान […]
नवगछिया : नवगछिया में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है. शुक्रवार की रात एक बार फिर चोरों ने मक्खातकिया की एक किराना दुकान और प्रोफेसर कॉलोनी में एक घर से लाखों के सामान उड़ा लिये. मक्खातकिया में राजकुमार साह की दुकान के मेन गेट का लॉक उखाड़ कर चोर अंदर घुसे. छह पैकेट चावल, 30 पैकेट सरसों तेल, एक पैकेट मसूर दाल, एक कार्टन सिगरेट व अन्य सामान चुरा लिये. दुकानदार राजकुमार ने बताया कि करीब 25 हजार रुपये की सामग्री चोरी हुई है. सुबह उसने पुलिस को सूचना दी. इधर प्रोफेसर कॉलोनी के मदन भगत के घर से चोरों ने लाखों के सामान चुरा लिये. श्री भगत जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारि कुमार भारती के फूफा हैं.
वह दो माह से अपने घर पर नहीं रह रहे थे. वह अपने पुत्र के पास पूर्णिया में रहकर इलाज करा रहे थे. शनिवार की सुबह उन्हें फोन से पड़ोसियों ने उनके घर चोरी होने सूचना दी. इसके बाद वह घर पहुंचे. घर के सामानों को देखने के बाद उन्होंने बताया कि तीन लाख रुपये से अधिक के जेवरात, कपड़े और कीमती सामान चोरी हो गये हैं. त्रिपुरारि भारती ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे. इधर पुलिस ने दोनों जगहों पर छानबीन की. पीड़ितों ने नवगछिया थाने में आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement