28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में ठंड ने थामी जिंदगी की रफ्तार

कोल्ड-डे : ठंड से राहत नहीं, 10 जनवरी तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं सबौर : ठंड से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 10 जनवरी तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. ऐसे मौसम से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जहां लोग बीमार हो रहे हैं, वहीं गरीबों के घर दोनों शाम चूल्हा […]

कोल्ड-डे : ठंड से राहत नहीं, 10 जनवरी तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं
सबौर : ठंड से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 10 जनवरी तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. ऐसे मौसम से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जहां लोग बीमार हो रहे हैं, वहीं गरीबों के घर दोनों शाम चूल्हा जलने पर आफत हो गया है. मजदूर समय पर काम करने जा रहे हैं, लेकिन काम नहीं मिल रहा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार मौसम रबी फसल के लिए काफी फायदेमंद है. आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम रहेगा. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.
ट्रेन की चाल पर कोहरे का कहर, अप फरक्का एक्सप्रेस रद्द
एकाएक ठंड के बढ़ने और उत्तर भारत में कोहरे के कहर ने ट्रेनाें की रफ्तार पर रोक लगा दी है. ट्रेनों की रफ्तार पर रोक लगने से यात्रियाें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को मालदा से दिल्ली जानेवाली अप फरक्का एक्सप्रेस रद्द रही.
वहीं अपने नियत समय सुबह के 11:15 बजे जानेवाली अप विक्रमशिला एक्सप्रेस दोपहर बाद 1:10 बजे खुली. वहीं मुज्जफरपुर जाने वाली जन सेवा एक्सप्रेस अपने नियत समय से लेट 4:46 बजे खुली. अप ब्रह्मपुत्र मेल शुक्रवार की जगह शनिवार को भागलपुर के रास्ते दिल्ली जायेगी.
ठंड का सितम
50 लाख लोग ठंड से हैं प्रभावित
किसी भी जगह पर नहीं जलाया गया अलाव
सबसे सर्द दिन
भागलपुर के अलावा सुपौल, छपरा व पूर्णिया में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रही. मौसम केंद्र के अनुसार यहां दो दिनों से ऐसी स्थिति बनी हुई है. वहीं शुक्रवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दस डिग्री से कम यानी मात्र 12.6 डिग्री सेल्सियस अंतर रहने के कारण शुक्रवार सबसे अधिक सर्द रहा.
विगत पांच वर्ष में 29 दिसंबर का तापमान इस प्रकार था
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2017 20.2 7.6
2016 20.5 8.6
2015 23.1 6.2
2014 18.4 4.8
2013 19.1 8.9
कोहरे की मार
ऐसा मौसम 10 जनवरी तक रहेगा. छह से सात डिग्री के बीच तापमान रहने की संभावना है. कुहासा रहेगा.
डॉ वीरेंद्र कुमार, नोडल पदाधिकारी, मौसम, बीएयू सबौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें