Advertisement
650 टोलों में बिजली पहुंचाने का काम शुरू
मुंबई की बिक्रान इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड कर रहा काम, अगले साल दिसंबर तक पहुंचेगी बिजली भागलपुर : जिले के 167 गांवों के बचे हुए 650 टोले में बिजली पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. सभी टोलों में अगले साल दिसंबर तक बिजली पहुंच जायेगी. साथ ही सभी इच्छुक लोगों के घरों तक बिजली संपर्क […]
मुंबई की बिक्रान इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड कर रहा काम, अगले साल दिसंबर तक पहुंचेगी बिजली
भागलपुर : जिले के 167 गांवों के बचे हुए 650 टोले में बिजली पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. सभी टोलों में अगले साल दिसंबर तक बिजली पहुंच जायेगी. साथ ही सभी इच्छुक लोगों के घरों तक बिजली संपर्क से जोड़ दिया जायेगा. यानी, बचे हुए टोले रोशन होंगे. वहां, केरोसिन की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये ऐसे टोले है, जहां के लोग अभी भी आदम युग में ही जी रहे हैं.
अंधेरा होते ही लोगों का संसार अपने घरों के अंदर तक ही सिमट जाता है. दीये की रोशनी में रात के सारे काम होते हैं. मुंबई की बिक्रान इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बिजली पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली है. यह कार्य एजेंसी इनरगो कंपनी के लिए आउटसोर्स के रूप में काम कर रही है. विभागीय अधिकारी के अनुसार यह कार्य एजेंसी वर्तमान मेंफ्रेंचाइजी क्षेत्र जगदीशपुर, पीरपैंती, गोराडीह, नाथनगर प्रखंड आदि के कई टोलों में बिजली पहुंचाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रही है.
महत्वपूर्ण बातें
-200 टोला में बिजली नहीं पहुंची है.
-450 टोले में आधी अधूरी बिजली पहुंची है.
पूरी तरह से विद्युतविहीन
-कहलगांव : 30 टोला
-पीरपैंती : 15 टोला
-सन्हौला : 10 टोला
-सबौर : 10 टोला
-जगदीशपुर : 12 टोला
-नाथनगर : 25 टोला
-गोराडीह : 15 टोला
जिले में बचे हुए टोलों में बिजली पहुंचाने का काम हो रहा है. मुंबई की कार्य एजेंसी काम कर रही है. अगले साल दिसंबर तक सभी टोलों में बिजली पहुंच जायेगी. इच्छुक लोगों के घरों तक बिजली संपर्क से जोड़ दिया जायेगा.
पंकज कुमार, कार्यपालक , अभियंता(परियोजना), इलेक्ट्रिक सप्लाइ एरिया, भागलपुर (बेसा)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement