28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का कंबल वितरण अभियान शुरू, आप भी जुडें

गरीब व नि:सहाय लोगों के बीच हुआ कंबल का वितरण भागलपुर. जनसरोकार के तहत इस वर्ष भी प्रभात खबर का कंबल वितरण अभियान शुक्रवार को शुरू हो गया. इस अभियान के तहत प्रभात खबर के माध्यम से हाड़कंपाती ठंड में सड़क किनारे रह रहे गरीब व नि:सहाय लोगों के साथ-साथ अस्पताल में भरती मरीज के […]

गरीब व नि:सहाय लोगों के बीच हुआ कंबल का वितरण
भागलपुर. जनसरोकार के तहत इस वर्ष भी प्रभात खबर का कंबल वितरण अभियान शुक्रवार को शुरू हो गया. इस अभियान के तहत प्रभात खबर के माध्यम से हाड़कंपाती ठंड में सड़क किनारे रह रहे गरीब व नि:सहाय लोगों के साथ-साथ अस्पताल में भरती मरीज के तीमारदारों को कंबल देकर राहत पहुंचायी गयी.
भागलपुर नगर निगम के पूर्व महापौर दीपक भुवानियां व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिल्पी रानी ने कंबल का वितरण किया. इस मौके पर श्री भुवानियां ने कहा कि गरीबों की सेवा करने में जो सुकून मिलता है, वह अनुभूति किसी दूसरे कार्य में नहीं मिलता. डॉ शिल्पी ने कहा कि इस कार्य में समाज के विभिन्न संगठनों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. कंबल का वितरण खलीफाबाग चौक के समीप व तिलकामांझी चौक व कचहरी चौक के पास तथा सदर अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों के बीच किया गया.
झुग्गी-झोपड़ियों में कंपकपाती ठंड के बीच गरीबों की जिंदगी बड़ी मुश्किल से कटती है. सड़कों के किनारे रिक्शा चालक अपने रिक्शा पर बड़ी मशक्कत से रात गुजारते हैं. ऐसे जरूरतमंद लोगों को आप भी प्रभात खबर अभियान के माध्यम से मदद पहुंचा सकते हैं.
अभियान से जुड़ने के लिए संपर्क करें 9973043745, 9504802509

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें