23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक को बनाया हत्यारा, बूढ़े पिता ने लगायी एसएसपी से न्याय की गुहार

भागलपुर : प्राथमिक विद्यालय चिराथारी सन्हौला में कार्यरत शिक्षक को एक हत्या के मामले में फंसा दिया गया है. शिक्षक के बूढ़े पिता के अनुसार जिस हत्या में उसके बेटे को फंसाया गया है. हत्या वाले दिन उनका बेटा डीएलएड की क्लास करने जिला स्कूल स्थित डायट भागलपुर आया था. ग्रामीण राजनीति में उनके बेटे […]

भागलपुर : प्राथमिक विद्यालय चिराथारी सन्हौला में कार्यरत शिक्षक को एक हत्या के मामले में फंसा दिया गया है. शिक्षक के बूढ़े पिता के अनुसार जिस हत्या में उसके बेटे को फंसाया गया है. हत्या वाले दिन उनका बेटा डीएलएड की क्लास करने जिला स्कूल स्थित डायट भागलपुर आया था. ग्रामीण राजनीति में उनके बेटे की नौकरी व सामाजिक, आर्थिक एवं पारिवारिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने को पहुंचे कहलगांव थानाक्षेत्र के एकचारी गांव के वृद्ध जगदीश प्रसाद मंडल ने कहा कि वह मजदूरी करके अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे. किसी तरह छोटे बेटे राजेश कुमार राज उर्फ पिंटू कुमार को पढ़ा-लिखाकर शिक्षक बनाया. बेटा प्राथमिक विद्यालय सन्हौला में कार्यरत है. बकौल जगदीश प्रसाद मंडल, 15 अक्तूबर 2017 को दो गुटों के विवाद में कहलगांव के रसलपुर गांव में बड़कू पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
इस मामले में उनके बेटे पिंटू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिस दिन हत्या हुई, उस दिन वह डीएलएड की क्लास करने भागलपुर में नवस्थापित जिला स्कूल डायट खिरनीघाट गया था. नौ बजे जब वह वहां पहुंचा तो वहां बिहार पुलिस का पात्रता परीक्षा हो रही थी, जिससे उस दिन क्लास नहीं हो सकी. वह शाम छह बजे मालदा इंटरसिटी ट्रेन से घर आ गया. जगदीश ने एसएसपी से इस मामले में उनके बेटे पिंटू का नाम हटाने की मांग की.
फर्जी डाटा दुरुस्त करने में जुटा जेएलएनएमसीएच प्रशासन
भागलपुर. एचएमआइसी में दर्ज करने के लिए भेजे गये स्वास्थ्य संबंधित आंकड़ों को दुरुस्त करने में मायागंज हॉस्पिटल प्रशासन जुट गया है. इसके तहत हॉस्पिटल प्रशासन ने यह निर्णय लिया गया है कि अब एचएमआइएस में आंकड़ा दर्ज करने के लिए भेजने से पहले हॉस्पिटल प्रशासन अपने स्तर से इसको जांचेगा. इस बाबत हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ राम चरित्र मंडल ने कहा कि डॉटा इंट्री में चूक डॉटा इंट्री ऑपरेटर लेवल से हुई होगी.
इसके तहत अब विभिन्न विभागों से भेजे जाने वाले स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ा एवं डॉटा इंट्री ऑपरेटर द्वारा तैयार किये जाने वाले आंकड़ों को अब आगे मैच कराया जायेगा. डॉटा इंट्री आपरेटर द्वारा तैयार किये गये आंकड़ों को अब संबंधित विभागों में भेजा जायेगा ताकि ये जाना जा सके कि उनके द्वारा भेजा गया आंकड़ा सही रूप से दर्ज किया गया है कि नहीं. इसके बाद ही इसे स्वास्थ्य विभाग को आनलाइन इंट्री के लिए भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें