Advertisement
नाम का है बीएसइबी का बोर्ड कार्यालय, होता है माइनर काम
राजकीय बालिका विद्यालय में चल रहा बीएसइबी का क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में अभी सिर्फ माइनर करेक्शन हो रहा है. एक साल में यहां भागलपुर और बांका के 143 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया. उन्हें पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ा. 15 दिनों में सर्टिफिकेट दुरुस्त होकर पटना से […]
राजकीय बालिका विद्यालय में चल रहा बीएसइबी का क्षेत्रीय कार्यालय
भागलपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में अभी सिर्फ माइनर करेक्शन हो रहा है. एक साल में यहां भागलपुर और बांका के 143 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया. उन्हें पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ा. 15 दिनों में सर्टिफिकेट दुरुस्त होकर पटना से आ गया. जनवरी 2017 से राजकीय बालिका विद्यालय में चल रहे बीएसइबी के क्षेत्रीय कार्यालय में फिलहाल छात्र के अलावा माता-पिता के नाम गलत होने पर यहां ठीक करने के लिए आवेदन दिया जा रहा है.
वर्ष 2005 से 2017 के बीच के छात्र का अंक पत्र, पंजीयन, मूल प्रमाण पत्र, माइग्रेशन या प्रोवीजनल गुम हो गया हो या फिर जल या गल गया हो तो इसके लिए आवेदन दिया जा रहा है. कार्यालय के मुताबिक मैट्रिक के 69 जबकि इंटर के 74 (साइंस के 40, आर्ट्स के 29 व कॉमर्स के पांच) विद्यार्थियों ने यहां करेक्शन के लिए आवेदन दिया. डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य मेजर करेक्शन यहां शुरू होने से विद्यार्थियों को और राहत मिल सकती है. पटना मुख्यालय में सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है.
मिला उपसचिव, मिलेंगे केयरटेकर
बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को नवंबर में उप सचिव मिल चुका है. भागलपुर में डीइओ रह चुके प्रकाश रंजन कुमार को उप सचिव बनाया गया है. केयर टेकर भी जल्द मिलने वाला है. इसकी प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल क्षेत्रीय कार्यालय में एक प्रशाखा पदाधिकारी, एक सहायक, एक लेखापाल, तीन डाटा इंट्री ऑपरेटर के अलावा दो होमगार्ड तैनात हैं. स्थायी कार्यालय जगलाल उच्च विद्यालय में बनेगा. जमीन चिह्नित कर लिया गया है.
अब पटना का चक्कर नहीं : उप सचिव
बीएसइबी क्षेत्रीय कार्यालय के उप सचिव प्रकाश रंजन कुमार ने बताया कि बांका और भागलपुर के विद्यार्थी यहां सर्टिफिकेट में माइनर करेक्शन के लिए आवेदन दे रहे हैं. उन्हें पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है. बोर्ड से संबंधित अन्य जानकारी के लिए बच्चे दफ्तर आ रहे हैं.
परीक्षा में दिया जायेगा अतिरिक्त कार्य, पटना में 10 को बैठक
मैट्रिक-इंटर परीक्षा में बीएसइबी के क्षेत्रीय कार्यालय की भूमिका भी तय की जा सकती है. क्षेत्रीय कार्यालय को अतिरिक्त कार्यभार दिया जा सकता है. परीक्षा से लेकर बार कोडिंग तक में भूमिका तय हो सकती है. इस संबंध में 10 को पटना में बैठक बुलायी गयी है, जिसमें इस पर चर्चा होगी. बोर्ड से इस बारे में दिशा-निर्देश मिल सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement