24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे ठिठुरे लोग, कई अंचल में नहीं जले अलाव

भागलपुर : कड़ाके की पड़ रही ठंड से रैन बसेरे व सार्वजनिक स्थलों पर रात गुजारने वाले लोग बेशक से ठिठुर रहे हों, इससे कई अंचल के अफसरों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. आपदा विभाग ने सात डिग्री से नीचे तापमान होने पर अलाव जलाने का बजट दिया है. विभाग के निर्देश पर विभिन्न […]

भागलपुर : कड़ाके की पड़ रही ठंड से रैन बसेरे व सार्वजनिक स्थलों पर रात गुजारने वाले लोग बेशक से ठिठुर रहे हों, इससे कई अंचल के अफसरों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. आपदा विभाग ने सात डिग्री से नीचे तापमान होने पर अलाव जलाने का बजट दिया है. विभाग के निर्देश पर विभिन्न अंचलों ने तय स्थल पर अलाव जलाना शुरू कर दिया, मगर कई अंचल में यह व्यवस्था नहीं की गयी है.
इसमें जगदीशपुर अंचल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र सहित बिहपुर, सबौर, कहलगांव, पीरपैंती व सन्हौला में बुधवार को कड़ाके की ठंड के बाद अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की. आपदा विभाग ने गुरुवार को दोबारा सभी अंचल को रात व सुबह के समय अलाव जलाने व जगह के साथ रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें