18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौच करने पोखर किनारे गये दो बच्चे डूब कर मरे

नवगछिया : नवगछिया की तेतरी पंचायत के वार्ड नंबर 01 श्रीपुर अमघट्टा टोले के दो बच्चों की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. बुधवार की सुबह करीब 10 बजे श्रीपुर अमघट्टा निवासी कुंदन सिंह के पुत्र बादल (03) व प्रकाश सिंह के पुत्र प्रेम कुमार (04) गांव के पास ही पोखर के किनारे शौच […]

नवगछिया : नवगछिया की तेतरी पंचायत के वार्ड नंबर 01 श्रीपुर अमघट्टा टोले के दो बच्चों की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. बुधवार की सुबह करीब 10 बजे श्रीपुर अमघट्टा निवासी कुंदन सिंह के पुत्र बादल (03) व प्रकाश सिंह के पुत्र प्रेम कुमार (04) गांव के पास ही पोखर के किनारे शौच के लिए गये थे. दो घंटे बाद भी वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की.
पोखर किनारे बच्चों के चप्पल मिले. ग्रामीणों ने पोखर में घुसकर खोजबीन की, तो दोनों बच्चों के शव मिले. परिजन उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची.
दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद देर शाम उनके परिजनों को सौंप दिया गया. नवगछिया थाने में प्रथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. तेतरी के मुखिया रवींद्र दास ने हादसे की जानकारी पदाधिकारियों को दी. नवगछिया के सीओ उदय कृष्ण यादव ने कहा कि यदि बच्चों की मौत डूबने से हुई है, तो सरकारी प्रावधानों के अनुसार परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा.
दो घरों के बुझ गये चिराग
बादल व प्रेम अपने परिवार अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे. उनके परिजनों ने बताया कि बच्चे रोज पोखर के पास शौच के लिए जाते थे. कुहासे के कारण पोखर के किनारे फिसलन हो गया था.
शायद इसी वजह से दोनों फिसलकर पोखर में डूब गये होंगे. बादल की मौत से उसके पिता प्रकाश सिंह व मां काजल कुमारी रो-रो कर बुरा हाल है. बच्चे की दादी जमीला देवी बदहवास है. प्रेम के पिता प्रकाश सिंह, मां पूजा देवी और दादी अनीता देवी विलाप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें