22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी मेयर बोले : मेयर कर रहीं पार्षदों व निगम का अपमान

मेयर बोलीं : काम करने आये हैं, किसी से झगड़ा करने नहीं नगर आयुक्त ने कहा : तय समय सीमा के अनुसार ही बंटेगा कंबल मेयर और डिप्टी मेयर भी पहुंचे लेट, पार्षद पहुंचे समय पर भागलपुर : क्रय समिति की बैठक को लेकर मंगलवार को मेयर और डिप्टी मेयर के बीच चले शब्दवाण की […]

मेयर बोलीं : काम करने आये हैं, किसी से झगड़ा करने नहीं
नगर आयुक्त ने कहा : तय समय सीमा के अनुसार ही बंटेगा कंबल
मेयर और डिप्टी मेयर भी पहुंचे लेट, पार्षद पहुंचे समय पर
भागलपुर : क्रय समिति की बैठक को लेकर मंगलवार को मेयर और डिप्टी मेयर के बीच चले शब्दवाण की तल्खी बुधवार को भी दिखी. बुधवार को भी दोनों के बीच खूब शब्दवाण चले और एकबार फिर डिप्टी मेयर ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. उनके साथ कुछ पार्षद भी बैठक से उठ कर चले गये. इस दौरान मेयर और डिप्टी मेयर में आरोप-प्रत्यारोप भी लगा.
डिप्टी मेयर ने मेयर पर अपमान करने का आरोप लगाया तो मेयर ने कहा कि वह लड़ने नहीं आयी हैं. बाद में नगर आयुक्त के आने के बाद क्रय समिति की बैठक हुई, पर उसमें डिप्टी मेयर और कुछ पार्षदों ने भाग नहीं लिया. इसको लेकर निगम में दिन भर हंगामे की स्थिति बनी रही.
ज्ञात हो कि मंगलवार को नगर आयुक्त के नहीं रहने के कारण क्रय समिति की बैठक नहीं हुई थी. इस कारण बुधवार को सुबह 11 बजे तय हुई थी. इसको लेकर निगम में सभी सदस्य पार्षद, मेयर व डिप्टी मेयर पहुंचे थे. पर बुधवार को भी नगर आयुक्त समय पर नहीं पहुंचे. इस पर डिप्टी मेयर ने बैठक शुरू करने को कहा, पर मेयर ने इनकार कर दिया. इस पर यह तल्खी पहले से कही और ज्यादा बढ़ गयी.
पहले नहीं जांचा गया था टेंडर
ट्रेन की लेट-लतीफी से दिन के साढ़े बारह बजे के करीब नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा निगम पहुंचे और सीधे बैठक में भाग लिया. वहां पहले से मेयर, क्रय समिति के पार्षद, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, सेल्स टैक्स के अधिकारी और निगम के कई शाखा प्रभारी उपस्थित थे.
टेंडर खोला गया, लेकिन उसमें टेक्निकल और फाइनांसियल बीड का अलग-अलग लिफाफा नहीं होने से उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने कहा कि अगर पांच लाख से ऊपर का टेंडर है, तो दोनों बिड का होना जरूरी है. टेंडर में ही त्रुटि होने से नगर आयुक्त ने सारी जानकारी लेने के बाद इस टेंडर को रद्द करने का निर्देश दिया और रि टेंडर करने को कहा. उन्हाेंने कहा कि कंबल वितरण का जो समय रखा गया है उससे पहले कंबल खरीद ली जायेगी. इधर ठंड बढ़ गयी है, पर कंबल की खरीद में देर है, इसे लेकर भी पार्षदों का कहना था कि पहले ही इस संबंध में व्यवस्था हो जानी चाहिए.
कैसे क्या हुआ
मंगलवार को बैठक का समय 11 बजे तय हुआ था. सभी संबंधित पार्षद व सेल्स टैक्स के अधिकारी 11 बजे पहुंच चुके थे. 17 मिनट की देरी से डिप्टी मेयर व 20 मिनट की देरी से मेयर निगम पहुंचे. सारे लोग पहुंच गये थे, पर नगर आयुक्त भागलपुर आने के क्रम में रास्ते में थे.
इस दौरान चर्चा हुई कि बैठक शुरू की जाये. इसी बीच वहां नगर प्रबंधक भी पहुंच गये, लेकिन मेयर सीमा साहा ने कहा कि एक घंटा रुक जाया जाये, नगर आयुक्त भी पहुंच जायेंगे. इसका डिप्टी मेयर व कुछ सदस्यों ने विरोध किया और कहा कि 12:30 बजे सामान्य बोर्ड की बैठक होनी है. इस कारण बैठक शुरू कर टेंडर खोला जाये.
किसने क्या कहा
डिप्टी मेयर : नगर आयुक्त आज भी लेट हैं, बैठक शुरू कर टेंडर खोला जाये.
मेयर : आधा घंटा और रुका जाये.
डिप्टी मेयर : (नाराज होकर) यह क्या बात हुई, बैठक क्यों नहीं शुरू हो रही है. आप अध्यक्ष हैं और आपका यह कदम सबसे कमजोर कदम है. यह कदम गलत है और इससे पार्षदों का अपमान हो रहा है साथ ही निगम का भी अपमान हो रहा है. इसके बाद डिप्टी मेयर वहां से उठ कर अपने कार्यालय में चले गये. उनके साथ तीन पार्षद भी आ गये.
वार्ड 36 के पार्षद प्रमोद लाल : पार्षदों के सम्मान से खिलवाड़ किया जा रहा है.मेयर : हम यहां काम करने आये हैं, न की झगड़ा करने. मेयर के समर्थन में भी कुछ पार्षद सदस्य बैठक में बैठे रहे.
कोई पांच, तो कोई 20 मिनट लेट पहुंचा
क्रय समिति की सुबह 11 बजे होनेवाली बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर ही लेट से पहुंचे. मेयर सीमा साहा 20 मिनट लेट पहुंचीं, तो डिप्टी मेयर लगभग 17 मिनट देरी से पहुंचे. क्रय समिति के पार्षद सदस्यों में से अधिक पार्षद सदस्य समय से पहले पहुंच गये, तो कुछ समय से पांच से 10 मिनट लेट पहुंचे.
बैठक के पहले ही खेमेबाजी
बैठक शुरू होने के पहले ही मेयर और डिप्टी मेयर के पक्ष में पार्षद बंटे दिखे. कुछ पार्षद मेयर के साथ बैठक में डटे रहे, तो कुछ ने डिप्टी मेयर का साथ दिया. बैठक में आने के साथ ही टिप्पणी शुरू हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें