भागलपुर : कोचिंग पढ़कर घर जा रहे छात्र का स्मार्टफोन (लेनोवो के 6 पॉवर) बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की शाम टीएमबीयू गेट के पास छीन लिया. पहले तो छात्र ने दौड़ाकर बाइक पर बैठे बदमाश को खींचकर नीचे गिरा दिया, फिर लोगों की मदद से दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इस मामले में विश्वविद्यालय पुलिस ने छात्र के आवेदन पर बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. तातारपुर थानाक्षेत्र के करोड़ी दास नया टोला के आदर्श कुमार उर्दू बाजार से कोचिंग पढ़कर मंगलवार की देर शाम अपने घर जा रहा था. विश्वविद्यालय गेट से 10 कदम पूरब पहुंचा ही था कि सफेद रंग की अपाची बाइक (बिना नंबर प्लेट का) पर सवार आये दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया. बकौल आदर्श, उसके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग रहे अपराधियों की बाइक के पीछे वह दौड़ा और बाइक पर पीछे बैठे मो सरफराज का स्वेटर पकड़ कर खींच लिया,
जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े. दोनों बदमाशों ने आदर्श को धकेलते हुए बाइक स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे, तभी कंपनी बाग का एक और युवक वहां पहुंचा और दाेनों को रोक लिया. कुछ ही देर में काफी लोग वहां इकट्ठा हो गये और उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत विश्वविद्यालय थाना प्रभारी समरेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधी मो राजा और मो सरफराज हबीबपुर करोड़ी बाजार राबिया कॉलोनी के रहने वाले हैं. राजा के पिता मो सैनू दिल्ली में सिलाई का काम करता है, जबकि सरफराज का पिता मो मोती का जीरोमाइल में लोहे की पत्ती की दुकान है.