भागलपुर: चुनाव आयोग के कड़े निर्देश, जिला शिक्षा विभाग की सख्ती व बिजली विभाग की तत्परता के बाद जिले भर के मतदान केंद्र बनाये गये सरकारी विद्यालयों में बिजली कनेक्शन तो हुआ लेकिन अब तक पंखे नहीं लगाये गये हैं.
इस कारण स्कूली बच्चे गरमी में जिस राहत की आस में थे, उनकी वह आस अब तक पूरी नहीं हो पायी है. धीमी प्रक्रिया के कारण उनका इंतजार लंबा होता जा रहा है. प्रचंड गरमी में मॉर्निग स्कूल किये जाने से स्कूली बच्चों को पहले से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन मॉर्निग स्कूल में भी बच्चों को साढ़े ग्यारह बजे तक गरमी ङोलनी होगी. ऐसे में पंखे नहीं लगाये जाने से स्कूली बच्चों को राहत नहीं मिल पा रही.
बिजली कनेक्शन के अलावे वायरिंग, बल्ब, पंखे आदि जरूरतों के लिए पंचायत निधि से प्राथमिक विद्यालय के लिए 10 हजार व मध्य विद्यालय के लिए 20 हजार की राशि प्रतिवर्ष स्वीकृत की गई थी. ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के लिए मतदान के पूर्व ही राशि निर्गत की जा चुकी है.