28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 बोतल विदेशी व पांच लीटर देसी शराब जब्त

नाथनगर : मधुसूदनपुर पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग जगहों से देसी व विदेशी शराब बरामद किया है. मनोहरपुर से शंकर चौधरी के घर पांच लीटर देसी शराब मिली है. पुलिस ने उसे मौके से शंकर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं नूरपुर में 14 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से कारोबारी मुकेश […]

नाथनगर : मधुसूदनपुर पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग जगहों से देसी व विदेशी शराब बरामद किया है. मनोहरपुर से शंकर चौधरी के घर पांच लीटर देसी शराब मिली है. पुलिस ने उसे मौके से शंकर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं नूरपुर में 14 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से कारोबारी मुकेश और मन्नी भगत को गिरफ्तार किया.थानाप्रभारी नसीम खान ने बताया कि नूरपुर में विदेशी शराब कारोबार की सूचना मिली थी. सोमवार को छापेमारी की गयी जिसमें ऑटो में थैले में रखी शराब मिली. दो कारोबारी पकड़े गये. वहीं अन्य कारोबारी निक्की भगत और सिंटु भगत भागने में सफल रहा.

मधुसूदनपुर पुलिस शराब का कारोबार रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसमें कई कारोबारी पकड़े भी गये हैं, लेकिन इलाके में शराब का धंधा रुक नहीं रहा है. क्षेत्र के गनौरा बादरपुर, नूरपुर,राघोपुर टीकर, महमदपुर, भीमकत्तिा आदि में शराब की बड़ी खेप लाकर खपायी जा रही है. देसी शराब की बात करें तो महमदपुर और गनौरा बादरपुर में अभी भी देसी शराब बनायी जा रही है और शराब बाहर भी सप्लाई की जा रही है. तीन दिन पहले नाथनगर पुलिस ने मिर्गियासचक में मटरू चौधरी के यहां शराब पकड़ी थी. उसने कबूला भी कि वह मधुसूदनपुर के महमदपुर से शराब लाता और बेचता है. वहीं विदेशी शराब खपाने का सुरक्षित अड्डा बाइपास है. सूत्र बताते हैं कि झारखंड के कारोबारी लग्जरी गाड़ी में शराब लाकर यहां के कारोबारी को देते हैं. सुबह करीब तीन से चार बजे बाइपास में शराब से भरी लग्जरी गाड़ी लगती है और उससे शराब उतार कर यहां सप्लाई की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें