24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोतवाली पुलिस ने पकड़ी तीन बोतल अंग्रेजी शराब

भागलपुर : कोतवाली थानाक्षेत्र के हटिया मार्केट चौक में शराब बेचने का दबाव देना शराब तस्कर को महंगा पड़ गया. इशाकचक थानाक्षेत्र के ईश्वरनगर में किराये के मकान में गोपाल साह का बेटा संजय साह रहता है. संजय साह हटिया मार्केट तिराहा (उल्टा पुल के नीचे) के पास हबीबपुर थानाक्षेत्र के मुखिया चौक निवासी योगेेंद्र […]

भागलपुर : कोतवाली थानाक्षेत्र के हटिया मार्केट चौक में शराब बेचने का दबाव देना शराब तस्कर को महंगा पड़ गया. इशाकचक थानाक्षेत्र के ईश्वरनगर में किराये के मकान में गोपाल साह का बेटा संजय साह रहता है. संजय साह हटिया मार्केट तिराहा (उल्टा पुल के नीचे) के पास हबीबपुर थानाक्षेत्र के मुखिया चौक निवासी योगेेंद्र साह की पत्नी के साथ पार्टनरशिप में सब्जी बेचने का धंधा करता है. शनिवार की सुबह करीब 12 बजे संजय साह की महिला पार्टनर से कहासुनी होने लगी.

विवाद बढ़ता देख स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सवा 12 बजे कोतवाली इंस्पेक्टर केएन सिंह दलबल के साथ पहुंचे ताे संजय साह माैके से भाग निकला. महिला दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उसका पार्टनर संजय साह उससे अंग्रेजी शराब की तीन बाेतल देकर बेचने का प्रेशर बना रहा था. महिला की निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने मौके से रायल चैलेंजर का 180 एमएल का तीन बोतल बरामद किया. महिला के बयान पर कोतवाली पुलिस ने संजय साह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

क्वार्टर से भी संजय चलाता था अवैध शराब का कारोबार. शनिवार दोपहर बाद कोतवाली इंस्पेक्टर केएन सिंह, एसआइ दिलशाद व अन्य ने ईश्वरनगर, इशाकचक स्थित संजय साह के डेरा (रूम) पर छापेमारी की. संजय पुलिस के आने के पहले फरार हो गया था. मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को बताया कि संजय साह घर से भागते वक्त झाेले में कुछ लेकर भागा. पुलिस काे आशंका है कि संजय साह झोले में शराब रख कर भागा है. संजय साह अपने डेरे पर न केवल शराब का स्टॉक रखता था बल्कि यहीं से अवैध शराब का कारोबार संचालित करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें