25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सरकार व पुलिस जानेगी अपराध की प्रवृत्ति, फिर होगी अपराधियों पर कार्रवाई

आइजी क्राइम के निर्देश पर प्रभारी एसएसपी ने जिले के सभी थानों को भेजा पत्र भागलपुर : सूबे की सरकार व पुलिस क्राइम के ट्रेंड (प्रवृत्ति) को न केवल जानेगी बल्कि बढ़ते अपराध के वजह को ही समाप्त करेगी. इसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन के तहत सूबे सभी थानों […]

आइजी क्राइम के निर्देश पर प्रभारी एसएसपी ने जिले के सभी थानों को भेजा पत्र

भागलपुर : सूबे की सरकार व पुलिस क्राइम के ट्रेंड (प्रवृत्ति) को न केवल जानेगी बल्कि बढ़ते अपराध के वजह को ही समाप्त करेगी. इसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन के तहत सूबे सभी थानों से पांच साल का थानावार क्राइम डाटा व अपराध की प्रवृत्ति का लेखा-जोखा मांगा गया है. भागलपुर के प्रभारी एसएसपी के जरिये एसपी हेडक्वार्टर 1 रमेश कुमार ने जिले के सभी थानेदारों को शनिवार को पत्र भेज 24 घंटे के अंदर क्राइम डाटा एवं ट्रेंड का रिकार्ड मांगा है. पत्र के जरिये स्पष्ट कर दिया गया है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी.
समय कम होने के कारण थानों को व्हाट्सअप के जरिये भेजा गया पत्र व प्रोफार्मा. सूबे के अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) ने 22 दिसंबर को सूबे के सभी एसएसपी को पत्र लिख निर्देश जारी करते हुए कहा है कि थानावार अपराध प्रवृत्ति (क्राइम ट्रेंड) का विश्लेषण करने के लिए सूबे के सीएम नीतीश कुमार तीन जनवरी 2018 को समीक्षा बैठक करेंगे.
इसको लेकर साल 2013 से लेकर नवंबर 2017 तक थानावार अपराधों की विवरणी इ-मेल के जरिये 26 दिसंबर तक उन तक भेज दें. साथ ही उक्त इ मेल की एक-एक सॉफ्ट एवं हार्ड काॅपी डिप्टी एसपी हेडक्वार्टर के कार्यालय में उक्त तिथि तक जमा भी कर दें. ताकि थानावार आपराधिक घटनाओं का विश्लेषण कर समेकित प्रतिवेदन ससमय तैयार किया जा सके. डाटा संबंधी ब्योरा तैयार करने के लिए इतना कम समय मिला है कि थानेदारों को मैसेंजर के जरिये पत्र भेजने का समय ही नहीं था. ऐसे में यह निर्णय लिया गया कि शनिवार की शाम तक आदेश का पत्र एवं प्रोफार्मा का प्रारूप थानेदारों तक व्हाट्सअप के जरिये भेज दिया जाये.
जानी जायेगी अपराध
की वजह
थानावार क्राइम ट्रेंड एवं क्राइम रेट मंगाने के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि ताकि पुलिस एवं शासन यह जान सके कि किस जिले में किस तरह के अपराध घटित हो रहे हैं तथा अपराध घटित होने की वजह क्या है. इसके जरिये हत्या, लूट, डकैती, चोरी, बलात्कार, दंगा समेत अन्य अपराधों का डॉटा के साथ-साथ घटित अपराधों के ट्रेंड का विश्लेषण किया जायेगा.
सभी थानाध्यक्षों को सूचना दे दी गयी है. इस बाबत रिपोर्ट सभी थानाध्यक्षों को 24 की शाम तक प्रस्तुत कर देना होगा ताकि सूबे के आइजी क्राइम तक यह क्राइम रेट एंड ट्रेंड संबंधी रिपोर्ट 26 तक भेजी जा सके. चूंकि इसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे, इसलिए इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी.
रमेश कुमार, डिप्टी एसपी हेड क्वार्टर 1 भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें