12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी व प्राइवेट स्कूल का टाइम अब नौ बजे से

प्ले स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी यही आदेश होगा लागू भागलपुर : ठंड बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने भागलपुर जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के खुलने के समय में तब्दीली की है. डीएम आदेश तितरमारे ने आदेश दिया है कि सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक पठन-पाठन […]

प्ले स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी यही आदेश होगा लागू

भागलपुर : ठंड बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने भागलपुर जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के खुलने के समय में तब्दीली की है. डीएम आदेश तितरमारे ने आदेश दिया है कि सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक पठन-पाठन का काम सुबह नौ बजे से पहले शुरू नहीं होगा. इसके अलावा प्ले स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी यही आदेश लागू होगा. इसे लागू करने का निर्देश डीइओ, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ, सभी स्कूलों के प्राचार्य व सभी एसडीओ को दे दिया गया है.
डीएम का यह आदेश 31 दिसंबर तक लागू रहेगा. यह आदेश आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा. वीजे इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक वाचस्पति झा ने बताया कि प्रशासन के निर्देश के मुताबिक स्कूल का समय निर्धारित कर दिया गया है. माउंट कार्मेल स्कूल में गुरुवार को छुट्टी रहेगी. शुक्रवार को क्रिसमस गेदरिंग के बाद स्कूल बंद हो जायेगा. स्कूल प्रशासन ने यह नियम लागू कर दिया है. आनंदराम ढांढनियां के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र व नवयुग विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने बताया कि उनके स्कूल का समय सालों भर सुबह 9.30 बजे है, इसलिए समय में बदलाव की जरूरत नहीं है. माउंट असीसी स्कूल के प्राचार्य फादर जोस थेक्कल ने बताया कि शुक्रवार से स्कूल का समय नौ बजे से होगा. सेंट टेरेसा स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस गेदरिंग के बाद हो जायेगा और यह कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से होगा. इसके बाद स्कूल बंद हो जायेगा. लिहाजा नये समय पर स्कूल जनवरी में खुलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें