27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महर्षि संतसेवी की गुरुभक्ति अनुकरणीय

भागलपुर : 40 वर्षों तक संत सेवा एक उदाहरण है. जिस सभा में गये संतमत सत्संग का झंडा ऊंचा किया. संतसेवी जी नहीं होते तो सद्गुरु का अनमोल ज्ञान लोगों को नहीं मिलता. उक्त बातें गुरुसेवी भगीरथ बाबा ने बुधवार को को कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज की 98 वीं […]

भागलपुर : 40 वर्षों तक संत सेवा एक उदाहरण है. जिस सभा में गये संतमत सत्संग का झंडा ऊंचा किया. संतसेवी जी नहीं होते तो सद्गुरु का अनमोल ज्ञान लोगों को नहीं मिलता. उक्त बातें गुरुसेवी भगीरथ बाबा ने बुधवार को को कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज की 98 वीं जयंती पर आयोजित प्रवचन में उनके व्यक्तित्व व गुरु महिमा का बखान करते हुए कही. मुख्य अतिथि मेयर सीमा साहा ने सद्गुरु महर्षि मेंहीं एवं महर्षि संतसेवी को पुष्प अर्पित किया.

विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव ने कहा कि आत्मा से परमात्मा को मिलाने का काम गुरु करते हैं. गुरु का जितना भी गुणगान किया जाये, वह कम ही है. महर्षि संतसेवी महाराज के व्यक्तित्व पर प्रवक्ता डॉ गुरु प्रसाद बाबा, पंजाब के स्वामी रामजी बाबा, स्वामी प्रमोद बाबा, स्वामी संजीवानंद, स्वामी नंदनव, स्वामी रामानंद, स्वामी परमानंद, स्वामी नरेशानंद, स्वामी गुरुनंदन ने भी प्रकाश डाला. मंच का संचालन स्वामी सत्यप्रकाश बाबा ने किया.

उन्होंने कहा कि विश्व में महर्षि संतसेवी जैसा दीर्घ काल तक गुरु सेवा करने का प्रमाण कहीं नहीं मिलता है. महासभा अध्यक्ष श्यामाकांत झा, महामंत्री अरुण अग्रवाल, आश्रम व्यवस्थापक शारदानंद, वरीय अधिवक्ता अभयकांत झा, अंकेक्षक कृष्ण कुमार, सदानंद सागर, डॉ नीतीश यादव, वैशाली के नागेंद्र चौधरी, कोलकाता के राजकुमार लोधिया, रमेश काटरुका, प्रो उपेंद्र यादव, अशोक यादव, जिला मंत्री रामकुमार यादव, स्वामी पंकज बाबा, चिरंजीवी यादव धूरी, नाथनगर के अरुण भगत, सत्यनारायण केजरीवाल, विश्वंभर पोद्दार आदि ने महर्षि मेंहीं एवं महर्षि संतसेवी महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया.

कुप्पाघाट आश्रम में उमड़ा जनसैलाब : महर्षि संतसेवी परमहंस की जयंती समारोह में बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. श्रद्धालु किशनगंज, खगड़िया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, पटना समेत दूसरे प्रांतों उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड के भी श्रद्धालु आये थे. आश्रम परिसर में बच्चे, बूढ़े, जवान व महिलाओं ने आकर महर्षि मेंहीं एवं महर्षि संतसेवी महाराज के समाधि स्थल पर जाकर आशीर्वाद लिया. इससे पहले ब्रह्ममुहूर्त में तीन बजे ध्यानाभ्यास, प्रात: छह बजे स्तुति प्रार्थना, ग्रंथ पाठ, आरती, आठ बजे पुष्पांजलि एवं प्रसाद वितरण, 11 बजे भंडारा का आयोजन हुआ.
मेयर की गाड़ी भीड़ में घुसी : कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज की 98 वीं जयंती पर आयोजित प्रवचन में शामिल होने पहुंची मेयर सीमा साहा की गाड़ी भीड़ में घुस गयी. इससे आधा घंटा तक जाम लग गया. बाद में कार्यकर्ताओं ने भीड़ को हटाने में मदद की . स्थानीय पार्षद मो उमर चांद, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव व आश्रम के सत्संगी ने व्यवस्था सुव्यवस्थित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें