19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासा छंटते ही कहर बरपायेगी ठंड

बढ़ी ठंड. लोग हुए परेशान, अभी एक डिग्री और गिरेगा तापमान सर्दी कंपकपाने लगी है. ठंडी हवा सूई की तरह बदन में चुभने लगी है. इसका असर अस्पतालों में मेडिसिन डिपार्टमेंट पर पड़ा है. दमा व सांस रोगियों की संख्या बढ़ गयी है. सुबह स्कूल जानेवाले बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. मौसम विभाग का […]

बढ़ी ठंड. लोग हुए परेशान, अभी एक डिग्री और गिरेगा तापमान

सर्दी कंपकपाने लगी है. ठंडी हवा सूई की तरह बदन में चुभने लगी है. इसका असर अस्पतालों में मेडिसिन डिपार्टमेंट पर पड़ा है. दमा व सांस रोगियों की संख्या बढ़ गयी है. सुबह स्कूल जानेवाले बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. मौसम विभाग का कहना है कि कुहासा जैसे ही घटना शुरू होगा, ठंड कहर बरपाना शुरू कर देगी. अभी जितनी कनकनी है, वैसी ही अभी कई दिनों तक रहनेवाली है.
भागलपुर : मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बुधवार को कोल्ड डे रहेगा. 21 से 25 दिसंबर तक आसमान साफ रहेगा. मंगलवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. सबौर प्रतिनिधि के अनुसार बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री तक हाल के दिनों में और गिरावट हो सकती है. इससे थोड़ी और ठंड बढ़ेगी. लेकिन दिसंबर के आखिरी दिनों में कुहासा छंटते ही बर्फीली हवा से हाड़ कांपने लगेगा.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर बहुत ही कम हो जायेगा. रात-दिन, सुबह-शाम कनकनी बनी रहेगी. ठंड अधिक दिनों तक नहीं रहेगी.
कृषि वैज्ञानिक कहते हैं कि यह मौसम रबी फसल के लिए फायदेमंद है. सबौर सीओ तरुण केशरी ने बताया कि क्षेत्र के शहरी और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों के सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है. कंबल का वितरण भी किया जायेगा.
माउंट कार्मेल का टाइम बदला
मंगलवार से माउंट कार्मेल स्कूल का टाइम 7.50 से 2.30 बजे तक कर दिया गया. जनवरी में इसमें बदलाव होगा. सेंट टेरेसा स्कूल में पिछले 10 दिनों से 8.30 से 2.30 बजे तक स्कूल टाइम कर दिया गया है.
अस्पताल में बढ़ गये मरीज
ठंड बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ गयी है. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में आम दिनों में औसतन 65 से 70 मरीज प्रतिदिन भर्ती होते हैं. ठंड बढ़ने से यह संख्या बढ़ कर 80 से 85 हो गयी है. इसी तरह ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 300 से 325 मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. लेकिन ठंड बढ़ने पर मरीजों की औसतन संख्या 400 को पार कर गयी है. बच्चे मरीज की संख्या में 25 फीसदी की वृद्धि हो गयी है.
पांच ट्रेनें लेट पहुंची
आनंद िवहार से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस : 6:30 घंटे लेट
दिल्ली मालदा फरक्का एक्सप्रेस : 3 घंटे लेट
गया हावड़ा एक्सप्रेस : 4 घंटे लेट
दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल : 8 घंटे लेट
डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल : 3:30 घंटे लेट
अलाव पर फैसला 23 को
नगर निगम कंबल वितरण की तरह अलाव पर भी 23 दिसंबर को क्रय समिति की बैठक में फैसला लेगा. मेयर सीमा साहा ने कहा कि ठंड में चौक -चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी. 23 दिसंबर को क्रय समिति की बैठक में इस पर निर्णय ले लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें