23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसी में गैस भरवाने के लिए लंबी कतार

भागलपुर : लगातार बढ़ती गरमी से ठंडे पेय, बेल व तरबूज जैसे फलों की बिक्री बढ़ गयी है. दूसरी ओर गाड़ियों में एसी के लिए गैस भरवाने के कारोबार में भी इजाफा हुआ है. गैरेजों पर एसी के लिए गैस भरवाने के लिए सुबह से ही गाड़ियां कतार में लग रही हैं. कतार में अपनी […]

भागलपुर : लगातार बढ़ती गरमी से ठंडे पेय, बेल व तरबूज जैसे फलों की बिक्री बढ़ गयी है. दूसरी ओर गाड़ियों में एसी के लिए गैस भरवाने के कारोबार में भी इजाफा हुआ है. गैरेजों पर एसी के लिए गैस भरवाने के लिए सुबह से ही गाड़ियां कतार में लग रही हैं. कतार में अपनी गाड़ी लगाये लोगों ने बताया कि गरमी इतनी जबरदस्त है कि बिना एसी के गाड़ी में सफर करना मुश्किल हो गया है.

इस काम में सुबह से शाम हो जा रहा है. गैरेज के एक मैकेनिक ने बताया कि गैस चेक करने व भरने में दो घंटे लगते हैं. कभी-कभी तो दिन भर का भी चक्कर लग जाता है. एक गाड़ी के लिए 700 से एक हजार रुपये लिये जाते हैं.

आम का शरबत, दे रहा लू से राहत. बढ़ती गरमी में बाजार में सबसे ज्यादा जो पेय पसंद किया जा रहा है, वह है आम का शरबत. एक स्थानीय ठेले वाले ने बताया कि अन्य दिनों में झालमुढ़ी, चाट-पकौड़ी व अन्य चीज बेचने वाले भी गरमी में अमझोरा बेचने लगते हैं. दिन भर में तीन सौ की लागत लगा कर पांच सौ से ज्यादा की बिक्री हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें