भागलपुर : गरमी अपने चरम पर है. जिले में आग लगी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं, लेकिन अग्नि शमन विभाग के पास कर्मी और संसाधन की घोर कमी है. नतीजतन लोगों को आग बुझाने का इंतजाम खुद करना होगा. एक चालक के भरोसा पूरा विभाग चल रहा है.
भागलपुर जिले के आबादी 30 लाख 32 हजार 226 के आसपास है. करीब 2570 किलोमीटर में पूरा जिला फैला हुआ है. आबादी और क्षेत्रफल के अनुसार जिले में दो दर्जन दमकल की जरूरत है. लेकिन यहां मात्र चार दमकलों के भरोसे काम चल रहा है.