याित्रयों का दर्द . छह घंटे प्लेटफाॅर्म पर किया भूखे-प्यासे इंतजार
Advertisement
दिल्ली की यात्रा करनी पड़ गयी रद्द
याित्रयों का दर्द . छह घंटे प्लेटफाॅर्म पर किया भूखे-प्यासे इंतजार याित्रयों ने कहा : टिकट के पैसे भी नहीं हो रहे वापस, घर जाना भी हुआ मुश्किल भागलपुर : छात्रों के हंगामे के चलते भागलपुर के अमित कुमार और उनके पूरे परिवार को भारी परेशानी हुई. छह घंटे तक प्लेटफाॅर्म पर इंतजार किया मगर, […]
याित्रयों ने कहा : टिकट के पैसे भी नहीं हो रहे वापस, घर जाना भी
हुआ मुश्किल
भागलपुर : छात्रों के हंगामे के चलते भागलपुर के अमित कुमार और उनके पूरे परिवार को भारी परेशानी हुई. छह घंटे तक प्लेटफाॅर्म पर इंतजार किया मगर, दिल्ली जाने वाली मालदा-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस शाम सात बजे तक नहीं आयी. इस ट्रेन के भागलपुर पहुंचने का समय दोपहर 12.51 बजे निर्धारित है. ट्रेन का टाइम पता कर वह परिवार के साथ दिल्ली जाने के लिए दोपहर लगभग एक बजे स्टेशन पहुंचे थे. अमित के साथ पत्नी भारती देवी व भाई आशीष कुमार भी थे. साथ में एक बच्चा भी था. अमित ने बताया कि भूखे-प्यासे ट्रेन का इंतजार करना अब बोझिल हो गया है. बच्चे के साथ रात का सफर कहीं उचित नहीं है. इसके चलते यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया है. स्टेशन से अब लौट रहे हैं. उन्होंने बताया कि टिकट वापस होगा तो ठीक, वर्ना नुकसान बरदाश्त कर लेंगे.
ट्रेन जब आयेगी तभी जायेंगे, एम्स में इलाज कराना जरूरी : सूर्यलोक कॉलोनी (बागबाड़ी) के प्रह्लाद कुमार दोपहर 12.30 बजे परिवार के साथ स्टेशन पहुंचे थे. पत्नी की हालत खराब थी. उन्हें एम्स में भर्ती कराने के लिए दिल्ली जाना जरूरी था. इसके लिए सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल से एम्स में भर्ती के लिए पैड पर लिखा लिया था. उन्होंने कहा कि जब ट्रेन आयेगी, तभी जायेंगे. वर्ना, प्लेटफॉर्म पर ही इंतजार करेंगे.
लाैट गये बिजली के असिस्टेंट इंजीनियर: सरकारी बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर लाल मोहम्मद अंसारी को पटना जाना था. मगर, उन्हें ट्रेन नहीं मिली और स्टेशन से लौट गये. उन्होंने बताया कि बीइडीसीपीएल से जो डाटा मिला है, उसको लेकर हेडक्वार्टर जा रहे थे, ताकि एसबीपीडीसीएल के सर्वर में इसका माइग्रेशन हो सके.
डीआरएम को संदेश भेज
कर लगायी गुहार
अधिवक्ता मनीष कुमार ने बताया कि भागलपुर जंक्शन पर कोई व्यवस्था नहीं है. रेलवे प्रबंधन पूरी तरह मौन हो गयी है. सुबह वाली मालदह इंटरसिटी की अपराह्न 12 बजे से यहां खड़ी है, वो आगे जमालपुर तक जायेगी या नहीं.यह किसी को मालूम नहीं है. इसका निर्णय आपके कंट्रोल का अब तक नहीं हो पाया है. स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है. वनांचल भी खड़ी है. रेलवे की अकर्मण्यता से यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement