13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारोपी राजा यादव बना शिक्षक, पुलिस ने दबोचा

भागलपुर: भागलपुर का चर्चित अपराधी और तीन हत्याओं का मुख्य नामजद आरोपी राजा यादव (साहेबगंज, विश्वविद्यालय) को पुलिस ने सबौर के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी शुक्रवार के सुबह हुई. मिर्जापुर में उसका ससुराल है. भागलपुर पुलिस के लिए राजा की गिरफ्तारी बड़ी सफलता मानी जा रही है. राजा पर पिछले तीन साल […]

भागलपुर: भागलपुर का चर्चित अपराधी और तीन हत्याओं का मुख्य नामजद आरोपी राजा यादव (साहेबगंज, विश्वविद्यालय) को पुलिस ने सबौर के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी शुक्रवार के सुबह हुई. मिर्जापुर में उसका ससुराल है. भागलपुर पुलिस के लिए राजा की गिरफ्तारी बड़ी सफलता मानी जा रही है. राजा पर पिछले तीन साल में सिर्फ साहेबगंज मुहल्ले में तीन लोगों की गोली मार कर हत्या करने का आरोप है. एक भी मामले में वह गिरफ्तार नहीं हो पाया था.
तीन साल से राजा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. वह नाम बदल कर जमुई जिले में सरकारी नौकरी कर रहा थ. वह राजेश कुमार भारती के नाम से सिकंदरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कदुआतरी में तीन माह से शिक्षक के पद पर पदस्थापित था. पुलिस को इसकी सूचना मिली. सदर इंस्पेक्टर केपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसमें सबौर थानाध्यक्ष महेश्वर राय, लोदीपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार व जीरो माइल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार को शामिल किया गया. टीम ने मिर्जापुर में छापेमारी कर राजा को गिरफ्तार किया.

चुनाव में भी लगी थी ड्यूटी : राजा ने पुलिस को बताया कि जमुई जिले में 10 अप्रैल को संपन्न लोकसभा चुनाव में उसकी ड्यूटी लगी थी. उसने बूथ पर मतदान भी कराया. राजा ने राजेश कुमार भारती के नाम से पेन कार्ड, मतदाता परिचय-पत्र समेत अन्य कई जरूरी कागजात भी बनवा लिये थे. इस कारण लोगों को उस पर जरा भी शक नहीं हुआ.

19 मार्च को पत्नी भी हुई थी गिरफ्तार : गांधी यादव की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने 19 मार्च को राजा यादव की पत्नी रिंकू देवी को गिरफ्तार किया था. गांधी यादव की हत्या में राजा के अलावा रिंकू नामजद आरोपी है. रिंकू भी आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, अमरपुर (बांका) में गृह विज्ञान की शिक्षिका है. पुलिस ने उसे नाथनगर से गिरफ्तार किया था. फिलहाल रिंकू जेल में है.

मैंने किसी की हत्या नहीं की. जमीन को लेकर विवाद है. इस कारण हर हत्या में मेरा नाम दे दिया जाता है. मेरे रिश्तेदार ही मुङो हर बार फंसा रहे हैं.

– राजा यादव, आरोपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें