पटना/भागलपुर : मंगलवार को सृजन घोटाले के मामले में पटना सीबीआइ के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी गायत्री कुमारी की विशेष अदालत में जेल में बंद चार अभियुक्तों बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व मैनेजर अतुल कुमार, फर्जी पासबुक प्रिंट करनेवाले वंशीधर झा, जिला परिषद के नाजिर रहे राकेश कुमार व इंडियन बैंक के कर्मी रहे अजय कुमार पांडेय को पेश किया गया. अदालत ने उनके न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाते हुए 19 दिसंबर की अगली तारीख तय की है.
आरोपितों को भागलपुर कारा से पटना की विशेष अदालत में पेश किया गया. पेश करने के बाद उनको पुन: भागलपुर कारा भेज दिया गया. उक्त चार आरोपितों को सीबीआइ रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी. इस पूछताछ में कई तरह के चौंकाने वाले खुलासे किये थे. सीबीआइ रिमांड के कारण आरोपित की पेशी नहीं हो पायी थी. इधर, सृजन घोटाले में सीबीआइ जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाने वाली है. आरोपितों से कई तरह की जानकारी मिलने के बाद कई अन्य से भी मामले की पुष्टि करायी जा रही है.