23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल बरामदगी मामले में मजदूरों का मजिस्ट्रेट बयान करायेगी पुलिस

भागलपुर : अनाज कालाबाजारी को लेकर अलीगंज में एक राइस मिल में मिले 1817 बोरा चावल मामले में पुलिस मजदूरों का मजिस्ट्रेट बयान करायेगी. जिससे केस में आरोपित को घेरा जा सके. पुलिस ने कोर्ट में सोमवार को पकड़े गये दो आरोपित अमित कुमार व आलोक कुमार को पेश किया, जिसे जेल भेजा गया. पुलिस […]

भागलपुर : अनाज कालाबाजारी को लेकर अलीगंज में एक राइस मिल में मिले 1817 बोरा चावल मामले में पुलिस मजदूरों का मजिस्ट्रेट बयान करायेगी. जिससे केस में आरोपित को घेरा जा सके. पुलिस ने कोर्ट में सोमवार को पकड़े गये दो आरोपित अमित कुमार व आलोक कुमार को पेश किया, जिसे जेल भेजा गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गये आरोपित से कई बड़े राज निकले हैं, जिसमें बाजार में सरकारी खाद्यान्न के कालाबाजारी में लिप्त लोगों का अता-पता है. पुलिस के अनुसार, जल्द ही ऐसे लोगों को पकड़ने की कार्ययोजना तैयार होगी.

बंद राइस मिल में कहां से आता था चावल, रिकार्ड नहीं
अलीगंज में जिस राइस मिल में चावल के बोरे मिले, वह कई दिनों से बंद पड़ा हुआ था. इस राइस मिल की जांच में संचालक से चावल की खेप आने की जानकारी मांगी गयी तो कोई अता-पता नहीं मिला. मगर मिल से चावल तिनसुकिया और हरियाणा में भी भेजे जाने की ट्रक की पर्ची मिली.
पहले के प्रशासनिक मामले में भी लिप्त है आरोपित आलोक कुमार
प्रशासन के जगदीशपुर थाना कांड संख्या-37/16 में भी आरोपित आलोक कुमार का नाम आया था. तभी ट्रांसपोर्टर पर हुई प्राथमिकी में गेहूं के बाेरे का दावा आलोक कुमार ने किया था. इस मामले में निचली अदालत से आरोपित के पक्ष में फैसला आया था. इस फैसले के खिलाफ जिला प्रशासन ने हाइकोर्ट में अपील कर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें