दोषी पुलिसकर्मियों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार
Advertisement
शराब पीने के मामले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी दोषी करार
दोषी पुलिसकर्मियों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार भागलपुर : शराब पीने के अलग-अलग मामले में जिले के आधा दर्जन पुलिसकर्मी दोषी करार दिये गये हैं. एसएसपी ने इन दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्तगी से पहले सफाई देने का अंतिम अवसर प्रदान किया है. हालांकि माना जा रहा है कि दोषी करार दिये गये सभी पुलिसकर्मी अंततोगत्वा […]
भागलपुर : शराब पीने के अलग-अलग मामले में जिले के आधा दर्जन पुलिसकर्मी दोषी करार दिये गये हैं. एसएसपी ने इन दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्तगी से पहले सफाई देने का अंतिम अवसर प्रदान किया है. हालांकि माना जा रहा है कि दोषी करार दिये गये सभी पुलिसकर्मी अंततोगत्वा बर्खास्त हो सकते हैं.
चार पुलिसकर्मी पुलिस चौकी में पकड़े गये थे शराब पीते. भागलपुर में स्टेशन चौक स्थित पुलिस चौकी में चार सिपाही सादे लिबास में शराब पीते पकड़े गये थे. इनका पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट कराया गया था, जिसमें इनके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई थी. पकड़े गये चारों लोगों में दो पुलिसकर्मी एसएसपी कार्यालय के लेखा शाखा में जबकि दो अन्य सिपाही पुलिस लाइन में तैनात हैं. इसके अलावा एक एएसआइ भी शराब के नशे में धुत पाया गया था. जो जांच में पुष्टि हुई थी.
अन्य दो भी पुलिसकर्मी शराब पीने के ही मामले में दोषी करार दिये गये हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभागीय पत्र एसएसपी मनोज कुमार के पास आया.
दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का पत्र मिला. इन्हें बर्खास्त कर सकता था. लेकिन नैसर्गिक न्याय के तहत इन्हें सफाई का अंतिम अवसर दिया जाना उचित रहा. इसलिए सफाई देने के लिए इन्हें पत्र मेरे स्तर से जारी कर दिया गया है.
मनोज कुमार, एसएसपी भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement