भागलपुर : भागलपुर महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को होगा, जो 10 दिसंबर तक चलेगा. महोत्सव का शुभारंभ कवि सम्मेलन व मुशायरा से होगा. दूसरे दिन सांस्कृतिक आयोजन होगा. तीसरे दिन आठ दिसंबर को गजल व सूफी गीतों की महफिल सजेगी. सह संयोजक राकेश रंजन केसरी ने बताया कि इस बार भागलपुर महोत्सव टाउन हॉल में हो रहा है.
आठ दिसंबर को गजल गायक राजकुमार बट एवं सूफी गायक सुनील कुमार मिश्रा की महफिल सजेगी. संयोजक नरेश साह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी, सुर संग्राम के मोहन राठौर, लोकगीत गायिका डॉ नीतू नूतन से संपर्क किया जा रहा है. कवि सम्मेलन में नामचीन कवियों का जमघट लगेगा. इसमें रतलाम के वीर रस के कवि बलराज सिंह ब्रज, नागपुर के हास्य कवि आनंदराज आनंद, बालाघाट के प्रेम रस की कवयित्री माधुरी किरण, इलाहाबाद के हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी, आसनसोल के हास्य कवि पवन बांके बिहारी शिरकत करेंगे.