33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा से गैंगरेप का आरोपित सन्नी मनाली चौक से गिरफ्तार

जोगसर व तिलकामांझी पुलिस ने गुरुवार को किया गिरफ्तार भागलपुर : इंटर की छात्रा से गैंगरेप मामले में फरार चल रहा मंदरौनी गांव थाना रंगरा के सन्नी सिंह अंततोगत्वा गुरुवार काे पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. सरेंडर करने कोर्ट जा रहा सन्नी सिंह पूर्वाह्न 11 बजे पुलिस के बिछाये जाल में फ‍ंस गया. तिलकामांझी […]

जोगसर व तिलकामांझी पुलिस ने गुरुवार को किया गिरफ्तार

भागलपुर : इंटर की छात्रा से गैंगरेप मामले में फरार चल रहा मंदरौनी गांव थाना रंगरा के सन्नी सिंह अंततोगत्वा गुरुवार काे पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. सरेंडर करने कोर्ट जा रहा सन्नी सिंह पूर्वाह्न 11 बजे पुलिस के बिछाये जाल में फ‍ंस गया. तिलकामांझी थानाक्षेत्र के मनाली चौक के पास घूरन पीर बाबा मजार के पास सादे वर्दी में तैनात पुलिस को भांप नहीं पाया आैर गिरफ्तार हो गया.
सन्नी सिंह को जोगसर थाने में रखा गया है, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. डीएसपी सिटी शहरियार अख्तर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि छात्रा से गैंगरेप का आरोपित नगरा थाना नवगछिया का मनीष उर्फ अविनाश व मंदरौनी गांव थाना रंगरा का सन्नी सिंह कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में हैं. दोनों को पकड़ने के लिए तिलकामांझी के थानेदार संजय कुमार सत्यार्थी व जोगसर थानाध्यक्ष मनीष कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों को सादे वर्दी में मनाली चौक के आसपास तैनात कर दिया. पूर्वाह्न 11 बजे सन्नी सिंह पैदल ही चौक से घूरन पीर बाबा मजार होते हुए कोर्ट की तरफ बढ़ा. अभी वह मजार के पास पहुंचा ही था कि सादे वर्दी में तैनात पुलिस ने दबोच लिया. उसे पकड़कर जोगसर थाने में रखा गया है. डीएसपी सिटी शहरियार अख्तर ने बताया कि सन्नी सिंह से पूछताछ चल रही है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा.
गैंगरेप में शामिल होने से सन्नी का इंकार, बोला नाथनगर गया था दोस्त के घर. पुलिस पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह गैंगरेप में शामिल नहीं था. छात्रा ने उसे फर्जी मामले में फंसाया है. घटना की शाम से रात तक वह नाथनगर के एक दोस्त के घर गया था. पूछताछ में सन्नी ने बताया कि वह घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया था. इतने दिन वह पूर्णिया स्थित अपने घर पर न रहकर एक परिचित के घर शरण लिया था.
कोर्ट से सन्नी को उठा ले गयी पुलिस!
मनीष ने जब कोर्ट में सरेंडर किया, उसी समय से सन्नी की गिरफ्तारी पर सवाल उठने लगा. चर्चा तो यहां तक थी कि मनीष व सन्नी सरेंडर करने के लिए न्यायालय परिसर में दाखिल हो चुके थे. लेकिन वहां माैजूद पुलिस ने दाेनों को उठाना चाहा. गेटअप चेंज होने से मनीष कोर्ट भाग गया, जबकि सन्नी को परिसर से ही पुलिस उठा ले गयी और गिरफ्तारी की टाइमिंग व प्लेस कहीं और दिखा दिया.
मनीष ने किया गेटअप चेंंज, पुलिस खा गयी गच्चा
मुखबिर की सूचना पक्की थी. जाल भी पुलिस ने बहुत ही प्लानिंग के साथ बिछायी थी, लेकिन पुलिस की प्लानिंग अविनाश उर्फ मनीष के बदले गेटअप के आगे फेल हो गयी और वह बहुत ही आराम से कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें