28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाम दलों के बंद का रहा आंशिक असर

विरोध. माले ने दो घंटे तक कब्जे में रखा स्टेशन चौक, शहर में दुकानें करायी बंद भागलपुर : बढ़ते अपराध, हत्या व बलात्कार की घटना के विरोध में भाकपा-माले का गुरुवार को भागलपुर बंद का आंशिक असर दिखा. वामपंथी दल के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक को दो घंटे तक लगातार अपने कब्जे में रखा. इससे […]

विरोध. माले ने दो घंटे तक कब्जे में रखा स्टेशन चौक, शहर में दुकानें करायी बंद

भागलपुर : बढ़ते अपराध, हत्या व बलात्कार की घटना के विरोध में भाकपा-माले का गुरुवार को भागलपुर बंद का आंशिक असर दिखा. वामपंथी दल के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक को दो घंटे तक लगातार अपने कब्जे में रखा. इससे स्टेशन चौक के चारों ओर वाहनों का परिचालन अवरुद्ध रहा. ऑटो परिचालन बाधित हो गया.
जुलूस निकाल कर मुख्य बाजार में दुकानों को कराया बंद : सुबह 10 बजे तक स्टेशन चौक स्थित डॉ आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष भाकपा माले के कार्यकर्ता जुट चुके थे. लगातार दो घंटे तक स्टेशन चौक एवं एनएच 80 को कब्जे में रखा. इसके बाद मुख्य बाजार बंद कराते हुए कार्यकर्ता खलीफाबाग चौक, शहीद भगत सिंह चौक, डिक्शन मोड़ होते हुए स्टेशन चौक पुन: पहुंचे. इससे पहले जुलूस के दौरान मुख्य बाजार में दुकानों को बंद कराया. जैसे ही जुलूस आगे निकली, वैसे ही अधिकतर दुकानें खुल गयी.
झंडे-बैनर व मांग की तख्ती लिये 150 से अधिक भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक की घेराबंदी करके आवाजाही अवरुद्ध कर दिया. वाम दलों के कार्यकर्ता झंडापुर में महादलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्या, चार खिलाड़ियों की हत्या, भागलपुर में इंटर की छात्रा से गैंग रेप के विरोध में नारेबाजी करते रहे. बंद समर्थकों का नेतृत्व भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य एसके शर्मा, एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त व जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, नगर सचिव सुरेश साह ने किया.
अपराधी हो गये हैं बेलगाम : सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जीरो टॉलरेंस और अपराध के साथ समझौता नहीं की नीति की बात करने वाले मुख्यमंत्री अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रहे हैं. वाम दल के वक्ताओं ने पुलिस-प्रशाासन और सत्ता पर उन्हीं का साथ देने का आरोप लगाया है. इसी का लाभ उठाकर अपराधी बच जाते हैं. इस दौरान रंगरा में दलितों की बस्ती को जलाने, दलितों की बर्बर पिटाई करने, बिहपुर झंडापुर में दलित परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या,
चार खिलाड़ियों की हत्या, शहर में इंटर की छात्रा के साथ गैंग रेप, नाथनगर में महादलित परिवार की महिला के साथ बलात्कार की कोशिश और उत्पीड़न व वकील आरजू की हत्या में पुलिस-प्रशासन की जांच प्रणाल पर भी सवाल उठाया. बंद समर्थकों में जिला कमेटी सदस्य पुरुषोत्तम दास, महेश प्रसाद यादव, संजय मंडल, रेणु देवी, रणधीर यादव, सुधीर यादव, आइसा के विश्वविद्यालय संयोजक रूपेश यादव, अमर कुमार, सैयद बशर अली, लूटन तांती, मो चांद, गणेश पासवान, मीरा देवी, बुधनी देवी, मो सुदीन, मंसूर, बटेश्वर सिंह, सुधा देवी, बेबी शर्मा, रूबी देवी आदि शामिल रहे.
इनका रहा समर्थन : भागलपुर बंद में एक्टू, आइसा, ऐपवा, अखिल भारतीय किसान महासभा, खेत मजदूर सभा, न्याय मंच, प्रगतिशील छात्र संगठन, सोशलिस्ट पार्टी, जन संसद आदि का समर्थन मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें