पुलिस ने शादी समारोह में लगे पंडाल व मंडप हटवाया
Advertisement
नाथनगर पुलिस ने बाल विवाह होने से रोका
पुलिस ने शादी समारोह में लगे पंडाल व मंडप हटवाया नाथनगर : नाथनगर पुलिस ने बुधवार को चंपानगर हसनाबाद में नाबालिग लड़की की होनेवाली शादी को रोक दिया. पुलिस को बाल विवाह की जानकारी मिलते ही सादे लिबास में जवानों और अफसरों को गुप्तचर के रूप मे लगाया गया, जिसमें यह बात सामने आयी कि […]
नाथनगर : नाथनगर पुलिस ने बुधवार को चंपानगर हसनाबाद में नाबालिग लड़की की होनेवाली शादी को रोक दिया. पुलिस को बाल विवाह की जानकारी मिलते ही सादे लिबास में जवानों और अफसरों को गुप्तचर के रूप मे लगाया गया, जिसमें यह बात सामने आयी कि हसनाबाद के संतोष साह ने अपनी नाबालिग लड़की की शादी करवा रहे हैं. जानकारी पुख्ता होने पर दारोगा हरिकिशोर सिंह दल बल के साथ शादी समारोह के स्थल पर पहुंच कर होने वाले बाल विवाह को रोक दिया.
पूछताछ में लड़की के पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज मोहल्ले में कर रहे हैं. उनकी बेटी मैट्रिक में पढ़ती है. उधर लड़की की मां ने शादी मुंगेर जिले के तारापुर में होने की बात बतायी. संदेहास्पद पाये जाने पर पुलिस ने लड़की पक्ष से बेटी का जन्म प्रमाण पत्र की मांगा. परिवार वालों ने लड़की का कोई आधार कार्ड, स्कूल का परिचय पत्र पुलिस को नहीं दिया जिसके आधार पर नाथनगर पुलिस ने शादी प्रांगण में लगे पंडाल व मंडप को हटवा दिया और पिता को यह शादी कराने पर जेल भेजने की चेतावनी दी. लड़के पक्ष की जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी.
मामले पर थानाध्यक्ष मो जनीफउद्दीन ने बताया कि बाल विवाह व दहेज प्रथा पर सरकार अंकुश लगा रही है जिसके आधार पर बाल विवाह को रोका गया है. क्षेत्र में बाल विवाह करने को लेकर पुलिस की नजर है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी नाथनगर में बाल विवाह का एक मामला आया था जिसमें पुलिस ने राजस्थान के गंगा नगर निवासी लड़के को जेल भेजा था जबकि लड़की के चाचा पर भी कार्रवाई की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement