भागलपुर : साहब घर में तीन छोटे-छोटे बच्चे और बीमार पिता है. फेरी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता हूं. थाने में दर्ज मुकदमे के तहत ललमटिया थानेदार दोनों टाइम हाजिरी लगाने के नाम पर बेवजह परेशान कर रहे हैं. बड़ा परेशान हूं साहब, न्याय कर दीजिये.’ उक्त बातें पूरे परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे […]
भागलपुर : साहब घर में तीन छोटे-छोटे बच्चे और बीमार पिता है. फेरी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता हूं. थाने में दर्ज मुकदमे के तहत ललमटिया थानेदार दोनों टाइम हाजिरी लगाने के नाम पर बेवजह परेशान कर रहे हैं. बड़ा परेशान हूं साहब, न्याय कर दीजिये.’ उक्त बातें पूरे परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे जंगली साह ने पुलिस कप्तान से आवेदन पत्र में कहीं. उसने बताया कि वह ललमटिया ओपी थानाक्षेत्र के पिपरपांती का निवासी है. वह अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला व्यक्ति है.
घर में उसकी पत्नी कंचन देवी, साढ़े पांच साल की बेटी अंजली, साढ़े तीन साल का बेटा सनी कुमार व छह माह की बेटी अंजू 20 वर्षीया बहन व बूढ़ी मां जीरा देवी हैं. पिता नरेश साह अक्सर बीमार रहते हैं. जंगली ने बताया कि वह किसी आपराधिक मुकदमे में वांछित है. अगर मुकदमा दर्ज है ताे उसे जमानत मिली हुई है. बावजूद ललमटिया थानेदार हर रोज घर पर आते हैं और सुबह-शाम थाने पर पहुंचकर हाजिरी लगाने को बोलते हैं. ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हैं. जंगली ने कहा कि वह फेरी लगाकर अपना परिवार चलाता है. ऐसे में दोनों टाइम थाने पर पहुंच कर हाजिरी देना संभव नहीं है. ऐसे में न्याय वक्त का तकाजा है.
ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पर चली गोली, बाल-बाल बचे
चार बन सकते हैं नामजद, प्राथमिकी पर पहल जारी
सबौर : सबौर मुख्य चौक पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास बुधवार को करीब चार बजे सरेआम अपराधियों ने जान मारने की नीयत से गोली चला दी. ऑटो यूनियन के अध्यक्ष मो इसराइल द्वारा थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये, पीछे बैठा अपराधी दोनों हाथ से दो रिवाॅल्वर सटा फायर कर दिया. एक पिस्टल से फायर नहीं हुआ, दूसरे से हुआ तब तक हम झुक गये. दोनों के मुंह में गमछा बंधा था, इसलिए पहचान नहीं सके. मोटरसाइकिल पर नंबर भी नहीं था. आवेदन में जमीन विवाद और वर्चस्व की लड़ाई की चर्चा है. ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पर गोली चलने की बात आग की तरह शहर से नाथनगर तक फैल गयी. जितनी मुंह उतनी बात हो रही है. आवेदन में हत्या कराने की साजिश का जिक्र करते हुए चार लोगों को नामजद किया गया है. फिलवक्त थाने में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं.
आवेदन में इन पर आरोप. बाबुपुर मोड़ के दुलारी यादव, सुफियागढ़ी के मो मोजिम, ब्राम्हणटोला के कन्हाय मिश्रा, नवटोलिया चौका के नागे मंडल, दो अज्ञात अपराधी
कहते हैं थानाध्यक्ष. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार कहते हैं कि आवेदन मिल गया है. मामले की तहकीकात की जा रही है. त्वरित कार्रवाई की जायेगी. प्राथमिकी दर्ज करने पर पहल जारी है.