10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंशीधर से पूछ रही सीबीआइ, कौन पहुंचाता था फर्जी स्टेटमेंट

भागलपुर : सृजन महाघोटाले के घोटालेबाजों की तलाश के लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में बना सीबीआइ का कैंप कार्यालय इन दिनों फिर सिक्रय हो गया है. सीबीआइ उन आरोपितों से लगातार पूछताछ कर रही है, जो जेल में बंद हैं और सीबीआइ की रिमांड पर हैं. अवैध रूप से खाता व पासबुक की प्रिंटिंग […]

भागलपुर : सृजन महाघोटाले के घोटालेबाजों की तलाश के लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में बना सीबीआइ का कैंप कार्यालय इन दिनों फिर सिक्रय हो गया है. सीबीआइ उन आरोपितों से लगातार पूछताछ कर रही है, जो जेल में बंद हैं और सीबीआइ की रिमांड पर हैं. अवैध रूप से खाता व पासबुक की प्रिंटिंग के आरोपित वंशीधर झा, बैंक ऑफ बड़ौदा के असिस्टेंट मैनेजर अतुल रमण, जिला परिषद के नाजिर राकेश यादव, इंडियन बैंक के अधिकारी एके पांडेय से लगातार पिछले कई दिनों से सीबीआइ पूछताछ कर रही है.

तीन आरोपित अब भी सीबीआइ के शिकंजे में हैं. इसी कड़ी में सोमवार की शाम सृजन कार्यालय में वंशीधर झा को लाया गया था और उनसे कई सवाल पूछे गये. इनमें वंशीधर झा पर आरोप है कि फर्जी तरीके से तैयार बैंक स्टेटमेंट और पासबुक प्रिटिंग करने का काम वंशीधर अपने प्रिंटिंग सेंटर में किया करता था. सूत्रों के मुताबिक सीबीआइ उनसे यह जानना चाह रही है कि उनके पास मैटर कौन लाता था. प्रिंटिंग के बाद फर्जी बैंक स्टेटमेंट और पासबुक को गंतव्य तक पहुंचाने का काम कौन करता था. वे किसके निर्देश पर काम करते थे. ऐसे ही सवालों के जवाब पूछे जा रहे हैं.

हर दिन हो रही मेडिकल जांच :जिन्हें रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है, उनकी मेडिकल जांच हर दिन करायी जा रही है. उनके स्वस्थ होने पर सीबीआइ फिर अपने साथ लेकर आती है और पूछताछ शुरू कर देती है.
सीबीआइ जिसे रिमांड पर लेकर पूछ रही है वे आखिर हैं कौन : सृजन घोटाले के आरोपित वंशीधर झा पर फर्जी पासबुक व बैंक स्टेटमेंट प्रिंट करने का आरोप है. अतुल रमण पर सृजन में फर्जी तरीके से फंड ट्रांसफर करने में संलिप्तता का आरोप है. तीसरे हैं राकेश यादव. ये जिला परिषद के पूर्व नाजिर हैं. इन पर भी सृजन घोटाले का आरोप है. अजय कुमार पांडे इंडियन बैंक भागलपुर के पूर्व अधिकारी हैं. इनपर भी सृजन घोटाले में संलिप्त रहने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें