25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन को जेल से निकाल कर सीबीआइ कर रही पूछताछ

पूछताछ में बरती जा रही काफी गोपनीयता भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय स्थित अस्थायी सीबीआइ कार्यालय में सृजन घोटाले से जुड़े तीन आरोपितों को जेल से लाकर पूछताछ की जा रही है. सीबीआइ दिन के बजाय अब रात में सक्रिय हो गयी है. जिससे पूछताछ की जानी है, उसे रात में लाती या बुलाती है, […]

पूछताछ में बरती जा रही काफी गोपनीयता

भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय स्थित अस्थायी सीबीआइ कार्यालय में सृजन घोटाले से जुड़े तीन आरोपितों को जेल से लाकर पूछताछ की जा रही है. सीबीआइ दिन के बजाय अब रात में सक्रिय हो गयी है. जिससे पूछताछ की जानी है, उसे रात में लाती या बुलाती है, ताकि गोपनीयता बनी रहे. पूछताछ के बाद देर रात उसे छोड़ दिया जाता है. सूत्राें की मानें तो इसी कड़ी में और भी कई लोगों से पूछताछ हो सकती है. फिर से सीबीआइ पूछताछ शुरू होने से कई लोगों में हड़कंप व्याप्त है.
सृजन से जुड़े लोग फिर भूमिगत होने लगे हैं. शहर में उन्हें फिलहाल नहीं देखा जा रहा है. बता दें कि सीबीआइ अपने सारे क्रियाकलाप में काफी सक्रियता बरतती है. विश्वविद्यालय में कार्यालय होने के बावजूद वहां के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग पाती, न ही स्थानीय पुलिस ही कुछ इस संबंध में कुछ कहती है.
दस्तावेजों को किया जा रहा कम्प्यूटराइज्ड
इधर सृजन कार्यालय में इन्वेंट्री का काम पूरा होने के बाद उसे कंप्यूटराइज किया जा रहा है. इस में दो कर्मी रोज कार्यरत हैं. कम्प्यूटराइज होने के बाद रिपोर्ट जिला को सौंपी जायेगी. फिर जरूरत के अनुसार सीबीआइ उस रिपोर्ट को ले सकती है. वैसे तो अब सृजन कार्यालय वीरान हो चुका है. बस यदा-कदा जिनकी राशि यहां जमा है, वे महिलाएं दिख जाती हैं. ज्यादातर महिलाओं ने अब यहां आना-जाना भी बंद कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें