कार्रवाई4आइजी ने मांगी थी एसएसपी से रिपोर्ट
Advertisement
आइजी ने किया तबादले में गड़बड़ी के आरोपित इंस्पेक्टर राजेश को निलंबित
कार्रवाई4आइजी ने मांगी थी एसएसपी से रिपोर्ट भागलपुर : 10 या इससे अधिक साल से जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर की सूची से अपना नाम हटवाने वाले इंस्पेक्टर राजेश कुमार व सूची बनाने वाले एएसआइ राजेश तिवारी को आइजी भागलपुर जोन सुशील मान सिंह खोपड़े ने गुरुवार को सस्पेंड कर दिया. इंस्पेक्टर पर आरोप […]
भागलपुर : 10 या इससे अधिक साल से जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर की सूची से अपना नाम हटवाने वाले इंस्पेक्टर राजेश कुमार व सूची बनाने वाले एएसआइ राजेश तिवारी को आइजी भागलपुर जोन सुशील मान सिंह खोपड़े ने गुरुवार को सस्पेंड कर दिया. इंस्पेक्टर पर आरोप था कि इन्होंने तिकड़म कर जिले में अवधि पूरा करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची से अपना नाम हटावा था, जबकि राजेश तिवारी को पाया गया कि इन्होंने जान-बूझकर सूची से इंस्पेक्टर का नाम गायब किया था.
प्रभात खबर ने उठाया था इस मुद्दे को : जिलावधि पूरा करने की जब सूची बनी और कई पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर का रास्ता दिखाया गया, तो प्रभात खबर ने 13 सितंबर को प्रकाशित खबर में इस मुद्दे को उछाला था कि एक इंस्पेक्टर पर इतनी मेहरबानी क्यूं है. इस पर संज्ञान लेते हुए 14 सितंबर को आइजी भागलपुर जोन सुशील मान सिंह खोपड़े ने एसएसपी मनोज कुमार को लिखे पत्र में कहा था कि उन्हें जिले में तैनात सभी सब इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टरों के नाम की सूची मुहैया करायी जाये,
जिन्होंने भागलपुर जोन में अपनी 10 या इससे अधिक साल तक नौकरी कर ली हो. जून 2017 में भी भागलपुर जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टरों के नाम की सूची पुलिस मुख्यालय पटना भेजी जा चुकी थी. पत्र में आइजी श्री खोपड़े ने कहा था कि अब जो सूची मिलेगी उसका मिलान पूर्व में भेजी गयी सूची से किया जायेगा. जिनका नाम इस सूची में होगा, लेकिन पूर्व वाली सूची में नहीं, तो यह मान लिया जायेगा कि उसने अपने को बचाने के लिए तिकड़म की है. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मई में जिलावधि पूरी करनेवाले पुलिसकर्मियों की सूची सितंबर में मांगी गयी सूची से मिलान के बाद इंस्पेक्टर राजेश कुमार व सूची बनाने वाले एएसआइ राजेश तिवारी को दोषी पाया गया. इस आधार पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार व एएसआइ राजेश तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया.
सुशील मान सिंह खोपड़े, आइजी भागलपुर जोन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement