दुखद. घोघा के आमापुर के पास हुआ हादसा
Advertisement
ट्रक ने बालक को रौंदा विरोध में एनएच जाम
दुखद. घोघा के आमापुर के पास हुआ हादसा खगड़िया के तेलियाबथान का था बालक, मां के साथ अामापुर स्थित ननिहाल आया था घोघा : घोघा थाना अंतर्गत आमापुर गांव के पास एनएच 80 पर शुक्रवार को एक ट्रक ने मंचलाल मंडल के पांच साल के नाती को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत […]
खगड़िया के तेलियाबथान का था बालक, मां के साथ अामापुर स्थित ननिहाल आया था
घोघा : घोघा थाना अंतर्गत आमापुर गांव के पास एनएच 80 पर शुक्रवार को एक ट्रक ने मंचलाल मंडल के पांच साल के नाती को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बालक खगड़िया जिले के तेलियाबथान निवासी चमकलाल मंडल का पुत्र था. वह एक माह पहले अपनी मां के साथ आमापुर स्थित ननिहाल आया था. इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. यात्रियों को वाहनों से उतरकर पैदल जाना पड़ा.
जाम में संत जोसफ, प्रोपेल सहित कई स्कूलों की बसें भी फंसी रहीं. सूचना मिलने पर घोघा थाना के प्रभारी अजीत कुमार पहुंचे. काफी समझाने के बाद देर शाम करीब 6:15 बजे लोगों ने जाम हटाया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. दुर्घटनास्थल के पास कुछ देर पहले एक कार व पिकअप वैन में टक्कर हुई थी. पिकअप लेकर चालक भाग गया था. कार क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जो सड़क पर ही थी. उसे देखने लोग पहुंच रहे थे. बालक भी कार देखने जा रहा था. उसी दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गया.
घोघा से शिवनारायणपुर तक 10 घंटे महाजाम : कहलगांव. कहलगांव में कोवा पुल के समीप दो ट्रकों का गुल्ला टूटने व कहलगांव बस स्टैंड के पास एक ट्रक का ब्रेक फेल होने के बाद एनएच पर शुक्रवार सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक महाजाम लगा रहा. स्कूली बच्चों को स्कूल से लौटने में काफी परेशानी हुई. कहलगाांव से घोघा व शिवनारायणपुर तक काफी परेशानी हुई. उधर घोघा में लगे जाम के कारण स्थिति और िबकट हो गयी. शाम छह बजे ट्रक मालिक मृतक के परिजन को एक लाख का मुआवजा देने की बात कही, इसके बाद लोग शांत हुए. इसके बाद भी आवागमन सामान्य होने में तीन घंटे लग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement