11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर पुलिस का दावा : प्यार में मिला धोखा तो रची अपहरण के बाद गैंगरेप की कहानी

अपार्टमेंट में इंटर की छात्रा के साथ हुए तथाकथित गैंगरेप व अपहरण का मामला : भागलपुर : बिहपुर के मिल्की गांव की एक इंटर की छात्रा के साथ 14 से 19 नवंबर की रात तक हनुमाननगर स्थित मां भगवती अपार्टमेंट में हुए गैंगरेप की कहानी की सच्चाई की परत पुलिसिया पड़ताल के बाद मिले सबूत, […]

अपार्टमेंट में इंटर की छात्रा के साथ हुए तथाकथित गैंगरेप व अपहरण का मामला :

भागलपुर : बिहपुर के मिल्की गांव की एक इंटर की छात्रा के साथ 14 से 19 नवंबर की रात तक हनुमाननगर स्थित मां भगवती अपार्टमेंट में हुए गैंगरेप की कहानी की सच्चाई की परत पुलिसिया पड़ताल के बाद मिले सबूत, मेडिकल रिपोर्ट व अभियुक्तों व पीड़िता से जुड़े लाेगों के बयान से खुलने का दवा पुलिस करने लगी है. पुलिस के मुताबिक यह कहानी निकल कर सामने आ रही है कि सच्चे प्यार में पड़ने के बाद जब प्रेमी ने धोखा दिया तो प्रेमिका ने सबक सिखाने के लिए अपहरण के बाद गैंगरेप की एक ऐसी कहानी रच दी,

जिससे पूर्वी बिहार को हिला दिया. पुलिस को मिले सबूत, पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ व मेडिकल रिपोर्ट के बाद निकली कहानी के अनुसार, मिल्की की 17 साल की लड़की सर्वोदय उच्च विद्यालय बिहपुर में इंटर में दाखिला लेती है. इसके बाद वह इंटर की तैयारी करने के लिए एसएम कॉलेज रोड स्थित एक लॉज में रहने के लिए आती है. यहां पर उसे एक रूममेट मिलती है, जिसका चाचा मनीष उर्फ अविनाश होता है. मनीष उर्फ अविनाश और लड़की दोनों प्यार में पड़ जाते हैं. फिर दोनों का मिलना-जुलना शुरू होता है.
यह जानते हुए कि अविनाश शादीशुदा है किशोरी प्यार की राह पर बेपरवाह निकल पड़ती है. इस दौरान किशोरी का मां भगवती अपार्टमेंट पर कई बार मिलन होता है, जिसकी पुष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले कई लोगों से की जा सकती है. 12 नवंबर को सेंटअप परीक्षा देने के नाम पर किशोरी अपने लॉज से निकलती है और मां भगवती अपार्टमेंट के प्रथम तल स्थित रूम नंबर 201 (मनीष का रूम) पर पहुंच जाती है. यहां पर दोनों हंसी-खुशी न केवल रहते हैं,
बल्कि मनीष उर्फ अविनाश चारपहिया गाड़ी से सेंटअप परीक्षा दिलाने के लिए बिहपुर भी ले जाता है. दूसरी तरफ ये भी सवाल उठ रहे हैं कि अवनाश ने एक साजिस के तहत लड़की को प्यार में फंसाया और उसका शोषण किया. बाद में दोनों के बीच इसी बात को लेकर अनबन हुआ और गैंगरेप सामने आया.
यह हुआ था 19 की शाम से लेकर रात तक
19 नवंबर की शाम को मनीष व उसका कजिन सन्नी निवासी पूर्णिया संग किशोरी चिकन की दावत करते हैं. इस दौरान मनीष खुद शराब पीता है और किशोरी को भी शराब पिला देता है. किशोरी नशे में हो जाती है तो किशोरी पर नीयत खराब करने वाला सन्नी उसके साथ रेप करता है. इस दौरान किशोरी विरोध करती है, लेकिन नशे में होने के कारण वह इसे रोक नहीं पाती है. किशोरी मन ही मन में जान से ज्यादा प्यारे प्रेमी से मिले धोखे व रेप के दर्द को न बर्दाश्त करने काे ठान चुकी थी.
और उसने दोनों को सबक सिखाने की ठान ली. रात करीब साढ़े दस बजे किशोरी बाहर निकलती है और कमरे में नशे में धुत मनीष व सन्नी को बाहर से बंद करके चिल्लाते हुए नीचे भागती है. ग्राउंड फ्लोर पर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की मीटिंग चल रही होती है. किशोरी अपने साथ हुए अपहरण एवं गैंगरेप की कहानी उन लोगों को सुनाती है. इन लोगों में तीन लोग मनीष के अपने होते हैं. वह लोग गार्ड के जरिये न केवल मनीष को बंद कमरे से बाहर निकालते हैं, बल्कि उन्हें भागने में भी मदद करते हैं. इसके बाद पुलिस आती है और 12 बजे सदर हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए ले जाती है. यहां पर पीड़िता का वेजाइनल स्वाब लिया जाता है. इसके बाद उसे मायागंज हॉस्पिटल रेफर कर दिया जाता है. 20 की अलसुबह 3:35 बजे पीड़िता काे स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भर्ती कराया जाता है.
न तो इंटर्नल, न ही एक्सटर्नल हुई ब्लीडिंग
गुरुवार को स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के पेइंग वार्ड में भर्ती गैंगरेप की शिकार पीड़िता की सेहत की जांच की गयी. उसका अब तक गला, आंख व स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच की जा चुकी है. जांच करने वाली एक चिकित्सा ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पीड़िता की वेजाइनल जांच की गयी. उसके वेजाइनल में न तो इंटर्नल (आंतरिक) या फिर एक्सटर्नल (वाह्य) में ब्लीडिंग या चोट पाया गया है. पीड़िता आज की तारीख में पूरी तरह से स्वस्थ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें