24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

भागलपुर : रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर पीरपैंती और कहलगांव के बीच शुक्रवार को नन इंटरलॉकिंग (एनआइ)का कार्य चलेगा. इस कारण सुबह नौ बजे से तीन बजे तक भागलपुर-साहिबंगज के बीच ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा. इस कारण 53037/53038 साहेबगंज-भागलपुर-साहेबगंज और 53412/53411 साहेबगंज-भागलपुर-साहेबगंज ट्रेन भी रद्द रहेगी. वहीं 53042 डाउन जयनगर-हावड़ा सवारी ट्रेन आसनसोल-किऊल होकर […]

भागलपुर : रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर पीरपैंती और कहलगांव के बीच शुक्रवार को नन इंटरलॉकिंग (एनआइ)का कार्य चलेगा. इस कारण सुबह नौ बजे से तीन बजे तक भागलपुर-साहिबंगज के बीच ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा. इस कारण 53037/53038 साहेबगंज-भागलपुर-साहेबगंज और 53412/53411 साहेबगंज-भागलपुर-साहेबगंज ट्रेन भी रद्द रहेगी. वहीं 53042 डाउन जयनगर-हावड़ा सवारी ट्रेन आसनसोल-किऊल होकर जाएगी. जबकि 53416 डाउन जमालपुर-साहेबगंज पैसेंजर कहलगांव से अप बनकर खुलेगी.

वहीं, 13236 डाउन दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी भागलपुर से ही लौट जाएगी. 13429 आनंद बिहार एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है.वहीं जम्मूतवी जानेवाली अमरनाथ एक्सप्रेस गुरुवार को भागलपुर से नहीं खुली. डाउन में विलंब से चलने से यह गाड़ी शुक्रवार की शाम सात बजे खुलेगी. आनंद विहार जानेवाली गरीब रथ एक्सप्रेस 10 घंटे देरी से रात 11.51 से गयी. अमरनाथ एक्सप्रेस के विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विक्रमशिला एक्सप्रेस भी डाउन में पांच घंटे देरी से आयी. ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का, एक्सप्रेस भी छह से आठ घंटे देरी से जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें