22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द शुरू नहीं हुआ, तो मरम्मत हो जायेगी बेकार

जेल रोड. काम ठप, लोगों की परेशानी शुरू सड़क से उड़ रही धूल, लोगों का जीना हुआ मुहाल भागलपुर : एनएच विभाग और ठेकेदार के पेच में एक बार फिर जेल रोड फंस गया है. मरम्मत का काम गुरुवार से ठप है. अब कब से मरम्मत कार्य शुरू होगा, यह संशय बना है. इस काम […]

जेल रोड. काम ठप, लोगों की परेशानी शुरू

सड़क से उड़ रही धूल, लोगों का जीना हुआ मुहाल
भागलपुर : एनएच विभाग और ठेकेदार के पेच में एक बार फिर जेल रोड फंस गया है. मरम्मत का काम गुरुवार से ठप है. अब कब से मरम्मत कार्य शुरू होगा, यह संशय बना है. इस काम को लेकर विभाग से संवेदक को वर्क ऑर्डर ही नहीं मिला है. शुरू में वर्क ऑर्डर जारी होने की आशा पर उसने काम तो शुरू कर दिया, लेकिन उन्हें अब परेशानी होने लगी है. यही हाल रहा तो अधूरी मरम्मत जेल रोड पर हुई है वह बेकार हो जायेगी. गड्ढों में भरा मेटेरियल निकल आयेगा. ऐसे भी ठप पड़े सड़क मरम्मत कार्य के चलते उड़ रही धूल ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. फैल रहे प्रदूषण से तंग लोग कभी भी सड़क पर उतर सकते हैं.
वाहनों के चक्के से छीटक रही गिट्टियां राहगीरों को चोटिल कर रही है. 54.72 लाख रुपये से 13 नवंबर से मरम्मत का काम शुरू हुआ है. इस दौरान ठेकेदार ने जैसे-तैसे गड्ढों को भरने का काम कराया है. ठोस कार्य नहीं होने से गड्ढों से मेटेरियल निकलने लगा है. यह काम शुरू करने से पहले जब ठेकेदार पूरी सड़क को क्षतिग्रस्त पाया तो हिम्मत जवाब देने लगा. मरम्मत कार्य के लिए कदम बढ़ाने के बाद उनके लिए पीछे हटना घाटे का सौदा साबित होता, इससे काम कराना उचित समझा. यह अब उनके लिए मुसीबत बन गया है.
अलकतरा के लिए नहीं होगा मौसम उपयुक्त
मरम्मत कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ, तो अलकतरा के काम के लिए मौसम उपयुक्त नहीं होगा. विशेषज्ञ बताते हैं कि ज्यादा ठंड में अलकतरा का काम नहीं होता है. जबरदस्ती करा भी दिया जाये, तो यह ज्यादा दिनों के लिए टिकाऊ नहीं होगा. ऐसे भी अनमने ढंग से काम कराने का परिणाम है कि डब्ल्यूएमएम का ठाेस काम नहीं हुआ है. अलकतरा का काम कराने से पहले डब्ल्यूएमएम का ठोस कार्य नहीं हुआ, तो यह तीन-चार माह से ज्यादा नहीं टिक सकेगा.
जेल रोड का काम संबंधित कांट्रैक्टर ही करेगा. उन्हें बुलाया गया है. उनकी परेशानी शुरू जायेगी. परेशानी को दूर करते हुए उनसे काम कराने के लिए कहा जायेगा.
राजकुमार, कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें